कठुआ में आतंकियों से ज्यादा पुलिस का खौफ... इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान

1 month ago

Last Updated:March 10, 2025, 15:48 IST

इल्तिजा मुफ्ती ने कठुआ जाने से रोके जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस मुस्लिम लड़कों को उठा रही है. उन्होंने तीन युवकों की मौत पर शोक व्यक्त करने की इच्छा जताई.

कठुआ में आतंकियों से ज्यादा पुलिस का खौफ... इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान

इल्तिजा मुफ्ती का कहना है कि पुलिस मुस्लिम लड़कों को उठा रही है.

हाइलाइट्स

इल्तिजा मुफ्ती ने कठुआ जाने से रोके जाने पर नाराजगी जताई.पुलिस मुस्लिम लड़कों को उठा रही है, इल्तिजा का आरोप.कठुआ में तीन युवकों की मौत पर शोक व्यक्त करना चाहती थीं.

इल्तिजा मुफ्ती ने कहा वो कठुआ बिलावर जाना चाहती थी पर पुलिस उनको रोकती हैं. ऐसा उनके साथ दूसरी बार हुआ है. इससे पहले माखन दीन की मौत के बाद भी वो कठुआ जाना चाहती थी लेकिन वह न जा पाई क्योंकि पुलिस ने उसे जाने से रोक दिया था. इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि एलजी सरकार एकतरफा जांच न करे. तीन युवकों की मौत के बाद वहां के मुस्लिम लड़कों को पुलिस द्वारा उठाया जा रहा हैं जो कि बिल्कुल गलत हो रहा है.

कठुआ जैसे बॉर्डर एरिया में हालात ठीक नहीं हैं और सरकार एकतरफा काम कर रही है. इल्तिजा का कहना हैं कि वह तीनों युवकों की मौत के बाद उनके परिवार वालों से मिलकर शोक व्यक्त करना चाहती थी लेकिन बीजेपी वाले तो सुबह शाम वहां जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोक दिया जा रहा है. ऐसा पीडीपी के साथ क्यों किया जा रहा है. इल्तिजा ने गुलमर्ग फैशन शो पर कहा कि उमर अब्दुल्ला को नहीं पता हो ऐसा हो नहीं हो सकता. परमिशन किसने दी. जब टूरिज्म महकमा तो मुख्यमंत्री के पास. उमर अब्दुल्ला और उनके विधायकों के पास इस फैशन शो की जानकारी न हो ऐसा हो नहीं सकता.

शनिवार को वरुण सिंह (15), उसके चाचा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) के शव कठुआ जिले के सुदूर मल्हार इलाके में ईशू नाले से बरामद किए गए थे. तीनों पांच मार्च को एक विवाह समारोह से लापता हो गए थे. इस घटना के बाद इलाके की स्थिति तनावपूर्ण है. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने इन तीनों की हत्या की है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कठुआ जिले में तीन नागरिकों की हत्या की विस्तृत जांच के आदेश दिए. सिन्हा ने कहा कि मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. न्याय होगा और जवाबदेही तय की जाएगी.

First Published :

March 10, 2025, 15:48 IST

homenation

कठुआ में आतंकियों से ज्यादा पुलिस का खौफ... इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान

Read Full Article at Source