/
/
/
कनाडा में भारतीय युवक की हत्या; घर पहुंचा पार्थिव शरीर, मातम में डूबा पूरा गांव! परिवार ने की ये मांग...
पार्थिव शरीर
अंबाला. विदेश जाना आज के समय में हर बच्चे का सपना है. हर साल रोजगार की तलाश में कई बच्चे विदेश जाते हैं. वहीं ज्यादातर मां-बाप एक अच्छे भविष्य को देखते हुए भी अपने बच्चों को विदेश भेज देते हैं, कुछ इन्हीं सपनों के साथ अंबाला का बेटा हर्षनदीप कनाडा गया था, लेकिन ड्यूटी के दौरान हर्षनदीप के साथ कुछ ऐसा होता है, जिसने उसे उसके परिवार वालों से हमेशा के लिए दूर कर दिया ओर उसके परिवार की खुशी छीन ली.
माता पिता का इकलौता बेटा था हर्षनदीप
दरअसल, हर्षनदीप सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था और इस दौरान एक दिन हर्षनदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें हर्षनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है. वहीं आज हर्षनदीप का पार्थिव शरीर अंबाला में उनके गांव पहुंचा, जहां परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था तो दूसरी तरफ उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव एकजुट हो गया.
इस दौरान नम भरी आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.
काम करने के दूसरे दिन ही लगी गोली
इससे पहले कनाडा गवर्नमेंट ने भी हर्षनदीप को पूरे सम्मान पूर्वक अंतिम विदाई दी थी. आज हर्षनदीप का पार्थिव शरीर भी पांच तत्व में विलीन हो गया और सब की आंखों में आंसू दे गया. इस बारे में जब हर्षनदीप के मामा से बात की तो उन्होंने बताया कि हर्षनदीप को काम पर दूसरा ही दिन था, जिस दिन उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले में परिवार ने कारवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले को प्रमुखता से संज्ञान में लेना चाहिए.
Tags: Ambala news, Butal murder, Canada, Crime News, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
December 28, 2024, 18:20 IST