मासूम बेटे के बर्थडे पर मिली उसकी लाश, देखकर फट गया मां-बाप का कलेजा

17 hours ago

प्रतापगढ़. मध्य प्रदेश से सटे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तीन दिन पहले लापता हुए मासूम का शव बावड़ी में पड़ा मिला है. मासूम का शव 28 दिसंबर को मिला है. 28 दिसंबर को उसका बर्थडे था. जन्मदिन के दिन बेटे की लाश देखकर उसके परिजनों का कलेजा फट पड़ा. मासूम की हत्या की गई है या फिर यह हादसा है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. वह पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी है.

धरियावद पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी ने बताया कि 26 दिसंबर को शाम को मूंगाणा निवासी सुशील जैन का 9 साल का बेटा हर्ष अचानक लापता हो गया था. इस पर परिजनों ने उसकी तलाश की. लेकिन जब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इस पर पुलिस ने भी उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.

रावला बावड़ी में पड़ा था मासूम का शव
उसके बाद शनिवार को पुलिस ने चित्तौडगढ़ से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई. डॉग स्क्वायड से सर्च के दौरान शाम को कस्बे के रावला बावड़ी में हर्ष की लाश दिखाई पड़ी मिली. सूचना पर लाश को बाहर निकालने के लिए धरियावद थाना अधिकारी शंभूसिंह झाला, पारसोला थाना अधिकारी भेमजी गरासिया और पुलिस चौकी प्रभारी रशीद अहमद टीम के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने शव को बावड़ी से बाहर निकलवाया और उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है
पुलिस अधिकारियों ने लाश मिलने वाले स्थान का मौका मुआयाना किया. बाद में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश बिजारणिया की मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. हर्ष बावड़ी में कैसे पहुंचा? क्या उसके साथ कोई हादसा हुआ है या फिर यह हत्या का मामला है? इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder case

FIRST PUBLISHED :

December 29, 2024, 07:08 IST

Read Full Article at Source