कोई सगा नहीं जिसको..., हरदीप पुरी ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना

2 days ago

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस होड़ में उतरते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं…’ चुनाव के दौरान उन्होंने पंजाब की महिलाओं से जो वादे किए थे, वे अभी पूरे नहीं हुए हैं और वे दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये देने की एक और योजना लेकर आए हैं. हरदीप सिंह पुरी के इन आरोपों से साफ है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार चुनावी जंग बहुत ही रोचक होने वाली है.

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वोटरों का नाम कटवाने और नए वोटरों का नाम जोड़वाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में बीजेपी के लोग इस काम में एक्टिव हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने अपनी विधानसभा का डेटा सामने रखा है. 15 दिसंबर से अब तक 5000 वोट डिलीट करने की एप्लिकेशन इन्होंने डाली है. जबकि 7500 वोट एडिशन करने की एप्लिकेशन डाली है.

केजरीवाल ने कहा कि मेरी विधानसभा के 106000 वोट हैं. बीजेपी के लोग 5 फीसदी वोट डिलीट करवा रहे हैं और करीब 6 फीसदी जुड़वा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसका समरी रिवीजन किया गया था. जो चेक करता है कि किसी का वोट रह तो नहीं गया. 29 अक्टूबर समरी रिवीजन के बाद इन्होंने वोटर लिस्ट का डेटा जारी किया था.

सीएम आवास में हो खुदाई वहां भी… अखिलेश यादव ने बताया CM योगी के घर में दबा ‘राज’, क्यों कही बड़ी बात?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर से तक 14 दिसंबर तक 900 वोट डिलीट के लिए और 15 दिसंबर से आज तक 5000 वोट डिलीट के लिए आए हैं. 10 लोग हैं जिन्होंने वोट डिलीट करवाने की एप्लिकेशन दी है. कौन हैं ये लोग? हमने 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया जिसमें 408 लोग अपने पते पर रह रहे हैं. कानून कहता है किसी विधानसभा में 2 फीसदी से ज्यादा वोट डिलीट के लिए आते हैं तो वेरिफिकेशन के लिए BLO को नहीं दी जाएंगी बल्कि ERO को दिया जाएगा. BJP साम दाम दंड भेद सब अपना रही है.

Tags: Aap vs bjp, Arvind kejriwal, Hardeep Singh Puri

FIRST PUBLISHED :

December 29, 2024, 15:52 IST

Read Full Article at Source