नागौर. डीडवाना जिले के कुचामन शहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया अपनी कार से जा रहे थे. उसी दौरान उनकी कार अचानक जाम हो गई. उनकी यह कार इलेक्ट्रिक है. कार के जाम हो जाने पर बाद उन्होंने उसे बैलों की मदद से खिंचवाया. कार को बैलों से खींचते देकर राहगीर उसके वीडियो बनाने लग गए. उसके बाद उन्हें जब इसकी हकीकत पता चली तो वे हैरान रह गए. उसने बताया कि कार एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर जा चुकी है. फिर भी ठीक नहीं हुई है.
कार को बैलों से खिंचवाने का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहे हैं. यह घटना तीन चार दिन पहले की बताई जा रही है. कार को बैलों से खिंचवाने की मेड़तिया ने खास वजह भी बताई है. मेड़तिया ने बताया कि उन्होंने इस कार को 2023 में खरीदा था. तब से लेकर आज तक इस कार ने इतना परेशान किया है वे थक चुके हैं. इस कार ने उनका बेजा मानसिक शोषण किया है.
12 महीने में 6 बार सर्विस सेंटर जा चुके हैं
अनिल सिंह मेड़तिया ने कहना है कि कार लेने के बाद इसमें आ रही दिक्कतों को लेकर वे बीते 12 महीने में 16 बार सर्विस सेंटर जा चुके हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. कार को फुल चार्ज करने के बाद उसके चलने के कंपनी ने जो किलोमीटर बताए थे वह नहीं चल पा रही है. इस कार की कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है.
धौलपुर में किसान ने तंग आकर फूंक दिया था ट्रैक्टर
कार फुल चार्ज होने के बावजूद फिर सड़क पर जाम हो गई. इसलिए खेतों में करने वाले बैलों को बुलाकर इस कार को खिंचवाया है ताकि लोगों को पता चल सके कि हकीकत क्या है? डीडवाना जिले में संभवतया ऐसा पहली बार देखा कि जब कार को बैल खींच कर ले जा रहे हो. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों धौलपुर जिले में एक किसान अपने ट्रैक्टर को आग लगा दी थी. उसका भी कहना था कि ट्रैक्टर में बार-बार आ रही खराबी को न तो कंपनी ठीक रही है और न ही संतोषजनक कोई जवाब दे रही है.
Tags: Ajab Gajab news, Big news, Electric Car, Shocking news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
December 29, 2024, 15:42 IST