झालावाड़. झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में आज हुए दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई. ये दोनों बच्चे खेत में बने घर के आंगन में मस्ती से खेल रहे थे. उसी दौरान ऊपर से गुजर रहा 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उन गिर पड़ा. इससे दोनों बच्चे करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन जब तक बच्चों के पास पहुंचे तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. हादसे के बाद बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीणों जबर्दस्त आक्रोश फैल गया है.
अकलेरा पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के रीछवा मार्ग पर कुछ लोग खेतों पर बने मकानों में ही रहते हैं. उन खेतों से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. हादसा रविवार को सुबह करीब दस बजे हुआ. उस समय वहां देवकरण मीणा (10) और यश बागरी (7) घर के आंगन में खेल रहे थे. उसी दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा और दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. इससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जायेंगे. घटना के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों का कहना है कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. लेकिन इनकी सही समय पर डिस्कॉम कर्मचारियों की ओर से इनका रखरखाव नहीं किया जाता है. इसके चलते हादसे हो जाते हैं.
हाईटेंशन लाइन में पहले से ही स्पार्किंग हो रही थी
ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व में भी हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग हो रही थी. उसकी शिकायत ग्रामीणों की ओर से की गई थी. लेकिन डिस्कॉम के कर्मचारियों ने ध्यान ही नहीं दिया. उसका नतीजा यह हुआ कि आज दर्दनाक हादसा हो गया और उसमें दो बच्चों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर अकलेरा नायब तहसीलदार सहित बिजली विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं. वे पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं.
Tags: Big accident, Big crime, Big news, Crime News, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
December 29, 2024, 14:27 IST