UP Police फिजिकल टेस्ट देने पहुंची महिला,एडमिट कार्ड देख जांचकर्ता के उड़े होश

2 days ago

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. श्रावस्ती जिले की पुलिस ने शनिवार को ऋचा सिंह नामक महिला को फर्जी एडमिट कार्ड का इस्तेमाल कर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है. एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) प्रवीण कुमार यादव ने PTI से बात करते हुए बताया कि यह मामला भर्ती प्रक्रिया के दौरान सामने आया, जिसमें लिखित परीक्षा में असफल होने के बावजूद आरोपी ने धोखाधड़ी का सहारा लिया.

लिखित परीक्षा में असफलता के बाद उठाया कदम
पुलिस के अनुसार अगस्त महीने में कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया गया. इस प्रक्रिया के तहत श्रावस्ती स्थित भीमगा रिजर्व पुलिस लाइन एक केंद्र था. एएसपी ने बताया कि यहां किसी भी महिला उम्मीदवार का पंजीकरण नहीं था. जब ऋचा सिंह ने अपना एडमिट कार्ड दिखाया, तो जांचकर्ताओं को संदेह हुआ.

फर्जीवाड़े का खुलासा
जांच के दौरान यह पाया गया कि एडमिट कार्ड पर दिखाए गए रोल नंबर वास्तव में कानपुर के एक पुरुष अभ्यर्थी का था. आरोपी ने एक मोबाइल एडिटिंग एप्लिकेशन ‘स्वीट स्नैप’ का उपयोग करके फर्जी एडमिट कार्ड तैयार किया. इसके जरिए उसने एक अलग रोल नंबर चिपकाकर डॉक्यूमेंट्स को वैध दिखाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसके पास से जाली डॉक्यूमेंट्स और एक टैबलेट जब्त किया.

परिवार और दोस्तों से छिपाना चाहती थी असफलता
पुलिस ने आरोपी को भीमगा बस स्टेशन से गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. पूछताछ में ऋचा सिंह ने बताया कि वह लिखित परीक्षा में असफल हो गई थी. अपनी इस असफलता को परिवार और दोस्तों से छिपाने के लिए उसने यह कदम उठाया. आरोपी का इरादा यह दिखाने का था कि वह भर्ती प्रक्रिया के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भाग ले रही है.

पुलिस की सतर्कता से मामला उजागर
एएसपी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल हरेक डॉक्यूमेंट्स की कड़ी जांच की जा रही है. इस सतर्कता के कारण ही इस प्रकार की धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो पाया. पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को सचेत किया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें…
AIBE 19 परीक्षा आंसर की allindiabarexamination.com पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
WHO के साथ करना चाहते हैं काम, तो ऐसे मिलेगा यह मौका, जानें एलिजिबिलिटी और प्रोसेस

Tags: UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

December 29, 2024, 18:08 IST

Read Full Article at Source