WHO के साथ करना चाहते हैं काम, तो ऐसे मिलेगा यह मौका, जानें पूरी डिटेल

2 days ago

WHO Internship: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ काम करने का सपना हर किसी का होता है. अगर आप भी WHO के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए भी यह बढ़िया मौका है. इसके लिए WHO इंटर्नशिप करने का अवसर दे रहा है. अगर आप भी अपने स्किल को बेहतर करना चाहते हैं, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

WHO ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम
WHO का इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों और हाल ही में ग्रेजुएट हुए छात्रों को संगठन के तकनीकी और प्रशासनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है. यह प्रोग्राम न केवल नॉलेज और अनुभव को बढ़ाता है, बल्कि पब्लिक हेल्थ में योगदान देने का भी मौका देता है. यह प्रोग्राम विभिन्न एजुकेशनल बैकग्राउंड के छात्रों को WHO के प्रोग्राम में शामिल होने और उनके शैक्षिक अनुभव को एडवांस्ड करने का अवसर मिलता है.

इंटर्नशिप के प्रमुख क्षेत्र
WHO के इंटर्नशिप प्रोग्राम में तकनीकी और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं.
तकनीकी क्षेत्र: पब्लिक हेल्थ, मेडिकल और सोशल साइंस से संबंधित कार्य.
प्रशासनिक क्षेत्र: ह्यूमन रिसोर्स, कम्युनिकेशन, एक्सटर्नल रिलेशन और मैनेजमेंट

WHO में इंटर्नशिप करने की योग्यता मानदंड
किसी विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान में अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में नामांकित होना चाहिए. साथ ही पब्लिक हेल्थ, मेडिकल और सोशल साइंस या प्रशासन से संबंधित क्षेत्र में अध्ययन आवश्यक है. इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट की डिग्री पूरी कर चुके छात्र, यदि वे छह महीने के भीतर आवेदन करते हैं, तो योग्य हो सकते हैं.
अनुभव: इंटर्नशिप शुरू करने से पहले तीन वर्षों की रेगुलर शिक्षा पूरी की होनी चाहिए.
पासपोर्ट: WHO मेंबर स्टेट का वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है.

अप्लाई करने की क्या है आयु सीमा और लैग्वेंज एफिशिएंसी
WHO इंटर्नशिप के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयुसीमा आवेदन की तिथि तक कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को असाइनमेंट कार्यालय की कम से कम एक वर्किंग लैग्वेंज में फ्लूएंट होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन
WHO की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद WHO की ऑनलाइन रिक्रूटमेंट सिस्टम का उपयोग करके आवेदन करें. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

WHO में ऐसे होगा चयन
आवेदनों की गहन जांच की जाएगी.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से तकनीकी यूनिट संपर्क करेगी.
इंटरव्यू प्रोसेस में लिखित परीक्षा भी शामिल हो सकती है.

WHO में इंटर्नशिप की अवधि
न्यूनतम: 6 सप्ताह
अधिकतम: 24 सप्ताह

ये भी पढ़ें…
AIBE 19 परीक्षा आंसर की allindiabarexamination.com पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
पिता हैं पहले रोल मॉडल, फर्स्ट अटेम्प्ट में क्रैक किया जेईई, अब यहां से कर रहे हैं पढ़ाई

Tags: World Health Organisation

FIRST PUBLISHED :

December 29, 2024, 16:36 IST

Read Full Article at Source