PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा है कि महाकुंभ को एकता का महाकुंभ बताया. उन्होंने कहा कि ...अधिक पढ़ें
भाषाLast Updated : December 29, 2024, 14:41 ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाकुंभ को एकता का महाकुंभ बताया और लोगों से इस आगामी भव्य धार्मिक समागम से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ लौटने का आग्रह किया. मोदी ने अपने मासिक मन की बात कार्यक्रम में कहा कि महाकुंभ का संदेश एक हो पूरा देश है. उन्होंने प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी से आयोजित इस समागम में शामिल होने वाले लोगों की विविधता के मद्देनजर कहा कि विविधता में एकता के ऐसे दृश्य का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की विशेषता न केवल इसकी विशालता बल्कि इसकी विविधता में भी है.
मोदी ने आगे कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ होगी जो देशवासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. उन्होंने कहा कि यह हमारा मार्गदर्शक है. मोदी ने कहा कि वह अपने जीवन में इस स्तर तक संविधान के कारण ही पहुंचे हैं.
कॉन्स्टीट्यूशन75डॉटकॉम वेबसाइट
उन्होंने कहा कि लोगों को संविधान के प्रावधानों और भावना से जोड़ने के लिए कॉन्स्टीट्यूशन75डॉटकॉम नामक एक वेबसाइट शुरू की गई है. विपक्षी दल केंद्र सरकार पर संविधान को कमजोर करने का अक्सर आरोप लगाते रहे हैं, जिसका सत्तारूढ़ दल ने जोरदार खंडन किया है. मोदी ने संवैधानिक मूल्यों एवं भावना को मजबूत करने के अपनी सरकार के प्रयासों का कई बार जिक्र किया है और मुख्य विपक्षी कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि जब भी वह सत्ता में रही, उसने संविधान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया.
प्रधानमंत्री आगे कहा कि संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है और यह हमारा मार्गदर्शक है. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है. हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. संविधान हमारा मार्गदर्शक है.
मोदी ने कहा कि यह भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से वह आज यहां हैं. उन्होंने लोगों से ‘कॉन्स्टिट्यूशन75 डॉट कॉम’ वेबसाइट देखने को कहा, जिसे देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है. मोदी ने कहा कि लोग इस पर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं, साथ ही अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं और संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक वर्ष तक जारी रहने वाली कई गतिविधियां शुरू हुई हैं.
Tags: Man Ki Baat, PM Modi
FIRST PUBLISHED :
December 29, 2024, 14:41 IST