दिल्लीवालों के लिए खतरे की घंटी, देख पाना भी होगा मुश्किल, लापरवाही पड़ेगी भारी, 31 दिसंबर को रखें खास ध्यान
/
/
/
दिल्लीवालों के लिए खतरे की घंटी, देख पाना भी होगा मुश्किल, लापरवाही पड़ेगी भारी, 31 दिसंबर को रखें खास ध्यान
नई दिल्ली. देश दुनिया के लोग न्यू ईयर के स्वागत में जुटा है. वेलकम की तैयारियां चल रही हैं. दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में लगातार बारिश ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी थीं. लगने लगा था कि नए साल के जश्न में बारिश कहीं खलल न डाल दे, लेकिन रविवार को दिन साफ रहने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नए साल उसकी पूर्व संध्या पर मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. दूसरी तरफ, उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में नए साल पर शीतलहर (Cold Wave) चलने की चेतावनी जारी की है.
IMD के अनुसार, नए साल का आगमन कड़ाके की ठंड के साथ होने की प्रबल संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. नॉर्थ इंडिया के कई स्टेट में शीतलहर चलने के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में नया साल का जश्न मनाने और बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए यदि हिल स्टेशन जाने का इरादा है तो उसपर दोबारा से विचार करने की जरूरत है. बता दें कि श्रीनगर से लेकर शिमला, मनाली और उत्तराखंड में भी भारी हिमपात की वजह से हालात बिगड़ गए थे. शनिवार और रविवार को मौसम में सुधार होने से हालात बेहतर हुए हैं.
Tags: Delhi weather, IMD alert, IMD forecast, Weather news
FIRST PUBLISHED :
December 29, 2024, 21:28 IST