ब्रेकिंग न्यूज़:साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 23 लोगों की मौत, रनवे पर फिसला विमान

17 hours ago
23 People Died In Plane Crash In South Korea, Plane Slipped On The Runway

1 मिनट पहले

कॉपी लिंक

साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर एक बाड़े से टकरा गई। प्लेन में सवार 181 लोगों में से करीब 23 लोगों की जान गई है। यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी ने दी।

एजेंसी के मुताबिक, 'विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, विमान मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 23 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।' हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..

.

Read Full Article at Source