पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का निधन, आज सुबह आया था कार्डियेक अरेस्ट
पटना. बड़ी खबर पटना से है जहां पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर और पटना महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार किशोर कुणाल का निधन हृदय गति रुकने के कारण हुआ है. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह किशोर कुणाल को कार्डियेक अरेस्ट आया था और उन्हें तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.
बता दें कि किशोर कुणाल महावीर मंदिर के सचिव पद पर पदस्थापित थे. इसके साथ ही उन्होंने महावीर कैंसर अस्पताल, महावीर वात्सल्य अस्पताल के स्थापना की थी. हाल ही में उन्होंने बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करवाया था. किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों में बड़ी अभिरुचि रखते थे. (खबर अपडेट हो रही है)
FIRST PUBLISHED :
December 29, 2024, 09:03 IST