कन्या राशि के लोग आज ऑफिस पॉलिटिक्स से बनाएं दूरी, हो सकता है झगड़ा

2 days ago

Last Updated:July 14, 2025, 08:56 IST

Aaj Ka Kanya Rashifal 14 July: आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र या व्यापार में वाद-विवाद हो सकता है. शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है.

कन्या राशि के लोग आज ऑफिस पॉलिटिक्स से बनाएं दूरी, हो सकता है झगड़ा

Kanya Rashifal Today: कन्या राशि के लिए आज का दिन बन सकता है बेहद खास, जानिए करियर से लेकर प्रेम तक क्या कहते हैं सितारे

हाइलाइट्स

आज कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र में हो सकता है विवादव्यापार में ग्राहक से हो सकता है वाद-विवादहो सकता है पेट दर्द और मानसिक तनाव

देवघर. ग्रह-नक्षत्र के आधार पर प्रतिदिन मानव जीवन के साथ-साथ सभी राशियों के ऊपर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं  ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी उपरांत पंचमी तिथि रहने वाला है. इसके साथ ही आज धनिष्ठा उपरांत शतभिसा नक्षत्र भी रहने वाला है. वही आज आयुष्मान और सौभाग्य योग भी रहने वाला है बात करें चंद्रमा की तो आज चन्द्रमा कुम्भ राशि में ही संचार करने वाले हैं.जानते है देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल से की कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि जातक वालों का?

कैरियर
कैरियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्य के सिलसिले से आपको आज ज्यादा भाग दौड़ करना पड़ सकता है. आज कोई महत्वपूर्ण कार्य भी अटक सकता है जिस वजह से बस आपसे नाराज भी हो सकते हैं. दूसरे के भरोसे आज कोई भी कार्य बिल्कुल भी ना छोड़ें. ऑफिस की राजनीति में आज बिल्कुल भी ना पड़ें.

आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. व्यापार मैं ग्राहक से वाद विवाद हो सकती है. किसी को भी आज का दिन धन उधार बिल्कुल भी ना दें पैसा फंस सकता है. आज पॉकेट भी ढीला हो सकता है. आवश्यक खर्च बिल्कुल भी ना करें.

लव लाइफ
लव दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. लव लाइफ में पुराने रिश्तों को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने विचार अपने पार्टनर पर बिल्कुल भी ना थोपे. आज किसी भी मुद्दे को लेकर ज्यादा तर्क-वितर्क ना करें. किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ भी अनबन हो सकती है.

सेहत
स्वास्थ के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. पेट दर्द संबंधित समस्या से परेशान रह सकते हैं, शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है मानसिक तनाव भी होने वाला है. पर्याप्त मात्रा में नींद लें. नियमित योग और व्यायाम करें इसके साथ ही संतुलित आहार लें.

उपाय- सुबह-सुबह उठकर भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करें और सफेद वस्तु का दान करें और गरीब-असहाय व्यक्ति को सफेद खाने की चीजें दान करें.

Location :

Deoghar,Deoghar,Jharkhand

homeastro

कन्या राशि के लोग आज ऑफिस पॉलिटिक्स से बनाएं दूरी, हो सकता है झगड़ा

Read Full Article at Source