Last Updated:October 03, 2025, 16:51 IST
Rekha Gupta Sarkar Nai Sharab Niti: दिल्ली की मौजूदा शराब नीति से सरकार के साथ लोगों को भी नुकसान हो रहा है. दिल्ली में नई शराब नीति कब आएगी और शराब के रेट क्या होंगे? क्या दिल्ली में बीयर पीने वालों की उम्र कम होगी इसको लेकर एक बैठक हुई. जानें उस बैठक में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली. दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली की नई शराब नीति (नई लिकर पॉलिसी) आने वाली है लेकिन वो दिवाली के बाद आएगा. बताया जा रहा है अगले एक महीने में दिल्ली की शराब नीति आ सकती है. नई शराब नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है.
दिल्ली शराब नीति को लेकर हुई बैठक में बीयर पीने की उम्र कम करने को लेकर भी चर्चा हुई थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस पर कोई सहमति नहीं बन सकी. इस बैठक में शराब के प्रीमियम ब्रांड दिल्ली के सभी स्टोर्स पर मिलेंगे, जिनके दाम एनसीआर के बराबर रखे जाने पर भी विचार हुआ. दिल्ली में अभी जो शराब नीति है उसके तहत शराब की दुकानों पर प्रीमियम ब्रांड नहीं मिलते थे, जिससे सरकार को राजस्व का घाटा होता है लेकिन सरकार विचार कर रही है की प्रीमियम ब्रांड अब हर स्टोर पर मिले.
नई पॉलिसी में शराब के दामों को कैसे किया तय
प्रीमियम नेशनल और इंटरनेशन शराब ब्रांडों की उपलब्धता को सुव्यवस्थित करने के तरीकों पर विचार किया है. इनमें से कई ब्रांड जो अभी दिल्ली में या तो उपलब्ध नहीं हैं या उनकी सप्लाई कम है. इसके चलते दिल्ली के लोग इन्हें लेने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों का रुख करते हैं. बताया जा रहा है कि नई शराब नीति दिल्लीवालों की इस दिक्कत को दूर करेगी और सीमा पार से होने वाली खरीदारी से होने वाले राजस्व के नुकसान को भी रोकेगी. एक अधिकारी ने कहा कि नए ढांचे को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि पड़ोसी क्षेत्रों के साथ कीमतों में असमानता के कारण दिल्ली को राजस्व का नुकसान न हो.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 03, 2025, 16:41 IST