कब तक बची है पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की नौकरी?

6 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 16:37 IST

Asim Munir, India Pakistan News, Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ कई बार उकसावे भरे बयान दिए हैं. 29 नवंबर 2022 को उन्हें पाकिस्तानी सेना का च...और पढ़ें

कब तक बची है पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की नौकरी?

Asim Munir, India Pakistan News, Pakistan Army General: असिम मुनीर को मुल्‍ला जनरल भी कहा जाता है.

हाइलाइट्स

आसिम मुनीर का कार्यकाल नवंबर 2027 तक बढ़ाया गया.आसिम मुनीर को पाकिस्तान का पहला मुल्ला जनरल कहा जाता है.मुनीर ने कई बार कश्मीर पर उकसावे भरे बयान दिए.

 Pakistan Army Chief Asim Munir, India Pakistan News, Operation Sindoor: भारत पाकिस्‍तान के बीच इस समय तानातनी का माहौल है. पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया है. आसिम मुनीर को 29 नवंबर 2022 को पाकिस्तान का चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS)नियुक्‍त किया गया था. आसिम मुनीर का जन्म 1968 को रावलपिंडी, पाकिस्तान में हुआ था. उसकी उम्र 56-57 साल के बीच है.आसिम मुनीर एक पंजाबी सैयद परिवार से है. उसके परिवार की जड़ें भारत के जालंधर, पंजाब में थीं, लेकिन 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद उनके माता-पिता पाकिस्तान चले गए. पहले वे टोबा टेक सिंह में बसे, फिर रावलपिंडी के धेरी हसनाबाद में स्थायी रूप से रहने लगे.

पिता हाई स्‍कूल में थे प्रिंसिपल
आसिम के पिता का नाम सैयद सरवर मुनीर था. वे रावलपिंडी के एफजी टेक्निकल हाई स्कूल, लालकुर्ती में प्रिंसिपल थे और साथ ही धेरी हसनाबाद में मस्जिद अल कुरैश के इमाम थे. आसिम मुनीर दो भाई है. उसके एक भाई का नाम सैयद कासिम मुनीर है, जो सरकारी स्कूल में टीचर है. आसिम मुनीर की पत्नी का नाम सैयदा इरम आसिम है और उनके तीन बच्चे है.

आसिम मुनीर ने कहां से की पढ़ाई?
आसिम मुनीर ने अपनी शुरुआती धार्मिक शिक्षा रावलपिंडी के एक पारंपरिक इस्लामिक मदरसे की. इसके बाद उसने ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल (OTS),मंगला से 17वें कोर्स में हिस्सा लिया और वहां से उन्‍होंने कमीशन प्राप्त किया. आसिम मुनरी ने जापान के फूजी स्कूल,क्वेटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, क्वालालंपुर के मलेशियन आर्म्ड फोर्सेज डिफेंस कॉलेज और इस्लामाबाद के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (NDU)से पढ़ाई की. NDU से उसने पब्लिक पॉलिसी और स्ट्रैटेजिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एमफिल की डिग्री हासिल की.

कैसे सेना में भर्ती हुआ मुनीर 
आसिम मुनीर ने अपने सैन्य करियर की शुरुआत 25 अप्रैल 1986 को की. उसे 23वीं बटालियन ऑफ फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में कमीशन किया गया. उसने एक लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में काम किया. 2014 में मेजर जनरल,2016-2018 के बीच वे डायरेक्टर-जनरल ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस (DGMI) रहे.2018-2019 में उन्हें 25 अक्टूबर 2018 को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का डायरेक्टर-जनरल नियुक्त किया गया. हालांकि,वह इस पद पर केवल 8 महीने ही रहा.16 जून 2019 को उनकी जगह पर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को डायरेक्‍टर जनरल नियुक्‍त किया गया. 29 नवंबर 2022 को उन्‍हें पाकिस्‍तानी सेना में चार-सितारा जनरल के रैंक पर पदोन्नत किया गया और पाकिस्तान आर्मी का चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया. उस समय वह सबसे वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल था.

कब तक बची है नौकरी
पाकिस्तान में सामान्‍य तौर पर आर्मी चीफ की नियुक्ति 3 साल के लिए होती है. इसका मतलब यह है कि इस नियम के अनुसार आसिम मुनीर का कार्यकाल 29 नवंबर 2025 तक होनी चाहिए, लेकिन नवंबर 2024 में पाकिस्तान की सरकार ने एक विधेयक पारित करके उनकी अवधि को 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया. इस विस्तार के बाद,आसिम मुनीर का कार्यकाल अब नवंबर 2027 तक है. इस तरह उनकी नौकरी लगभग 2 साल और 6 महीने, यानी नवंबर 2027 तक बची हुई है.

कहा जाता है मुल्‍ला जनरल
आसिम मुनीर को पाकिस्तान का पहला मुल्ला जनरल कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने सऊदी अरब में सैन्य सेवा के दौरान कुरान को हिफ़्ज़ किया था.वह अपने भाषणों में धार्मिक भाषाओं का इस्‍तेमाल करता है जिससे उसकी धार्मिक कट्टरता स्पष्ट होती है. आसिम मुनीर ने कई बार कश्मीर पर उकसावे भरे बयान दिए.15 अप्रैल 2025 को इस्लामाबाद में एक भाषण में, मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की शिरगुज़र बताया और कहा कि पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों को नहीं छोड़ेगा.उसके इस बयान को भारत ने उकसावे के रूप में देखा.

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

homecareer

कब तक बची है पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की नौकरी?

Read Full Article at Source