कब दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन? अश्विनी वैष्‍णव ने दिया बड़ा अपडेट

3 weeks ago

Last Updated:August 03, 2025, 13:46 IST

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: देश की आर्थिक राजधानी से गुजरात की कमर्शियल कैपिटल अहमदाबाद के बीच हाई-स्‍पीड रेल यानी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. इससे जुड़ प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम चल रहा है.

कब दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन? अश्विनी वैष्‍णव ने दिया बड़ा अपडेटरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर बड़ा अपडेट दिया है. (सांकेतिक फोटो)

भावनगर (गुजरात). रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्‍द शुरू होने जा रही है और इसके शुरू होने से मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा महज दो घंटे सात मिनट में पूरी की जा सकेगी. गुजरात के भावनगर टर्मिनस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने वर्चुअली अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय भी वर्चुअली मौजूद रहे.

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया, ‘भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच बहुत जल्‍द शुरू की जाएगी. यह प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. ट्रेन की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और यह पूरी 508 किलोमीटर की दूरी केवल दो घंटे सात मिनट में तय करेगी.’ यह बुलेट ट्रेन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स (BKC) से चलेगी और गुजरात के वापी, सूरत, आणंद, वडोदरा होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी.

कई रेल प्रोजेक्‍ट्स की घोषणा

इस अवसर पर रेल मंत्री ने गुजरात में कई महत्‍वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं की भी घोषणा की. इनमें पोरबंदर से राजकोट के बीच नई ट्रेन सेवा, रणावव स्टेशन पर 135 करोड़ रुपये की लागत से कोच रखरखाव सुविधा, पोरबंदर शहर में रेलवे फ्लाईओवर, दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और भावनगर में प्रस्तावित पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल शामिल हैं. वैष्णव ने कहा कि मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकारों के सहयोग से रेलवे प्रोजेक्ट्स तेज़ गति से पूरे हो रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार के 11 वर्षों में 34,000 किलोमीटर नई रेलवे लाइनें बिछाई गई हैं. वर्तमान में देश में हर दिन औसतन 12 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बन रही है.

1300 रेलवे स्‍टेशनों का विकास

रेल मंत्री ने रेलवे स्‍टेशनों के आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया और कहा कि देशभर के 1,300 रेलवे स्‍टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा, ‘विकसित देशों में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एक बार में सारे स्टेशनों और ट्रेनों को बंद करके किया जाता है, लेकिन भारत में भारी जनसंख्या के बीच काम जारी रखते हुए यह काम हो रहा है. यह मोदीजी की दूरदृष्टि का परिणाम है.’ उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और नामो भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि अब तक आठ अमृत भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिनमें वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं लेकिन किराया किफायती रखा गया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Bhavnagar,Gujarat

First Published :

August 03, 2025, 13:46 IST

homenation

कब दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन? अश्विनी वैष्‍णव ने दिया बड़ा अपडेट

Read Full Article at Source