कब भारत लौटेंगे स्पेस हीरो शुभांशु शुक्ला? PM मोदी से करेंगे मुलाकात

2 hours ago

Last Updated:August 14, 2025, 18:09 IST

Shubhanshu Shukla Returning India: भारत के स्पेस हीरो शुभांशु शुक्ला इस वीकेंड PM मोदी से मिलेंगे. वह भारत आ रहे हैं. भारत आने के बाद वे लखनऊ जाएंगे और 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कब भारत लौटेंगे स्पेस हीरो शुभांशु शुक्ला? PM मोदी से करेंगे मुलाकातग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत आ रहे हैं. (फाइल फोटो Axiom Space)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस वीकेंड भारत लौट रहे हैं. यह वही मिशन हीरो हैं जिन्होंने हाल ही में Axiom-4 प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत 18 दिन अंतरिक्ष में बिताए और कई वैज्ञानिक प्रयोगों को अंजाम दिया. उनकी भारत वापसी को लेकर न केवल अंतरिक्ष प्रेमियों बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को जानकारी दी कि शुभांशु शुक्ला दिल्ली में अपने छोटे प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे. लखनऊ में उनका परिवार और प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

ऐक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा
शुभांशु शुक्ला 25 जून को फ्लोरिडा से लॉन्च हुए Axiom-4 प्राइवेट स्पेस मिशन का हिस्सा थे. 26 जून को मिशन का क्रू ISS से डॉक हुआ. इस टीम में अमेरिका की पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज़ उज़नांस्की-विश्निवेस्की और हंगरी के टिबोर कापु भी शामिल थे.

18 दिन, 60 से ज्यादा प्रयोग
ISS पर अपने 18 दिन के प्रवास के दौरान शुभांशु और उनकी टीम ने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग और 20 आउटरीच सेशन पूरे किए. इन प्रयोगों में माइक्रोग्रैविटी में मटेरियल साइंस, बायोलॉजी, और टेक्नोलॉजी डेमो से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल थे. मिशन पूरा करने के बाद, Axiom-4 का क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से 15 जुलाई को सैन डिएगो के तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंड हुआ. यह मिशन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम गगनयान के लिए भी एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है. इसे 2027 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा था कि उन्होंने एक अरब भारतीयों के सपनों को पंख दिए हैं और भारत की स्पेस महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 14, 2025, 18:09 IST

homenation

कब भारत लौटेंगे स्पेस हीरो शुभांशु शुक्ला? PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Read Full Article at Source