कूचबिहार: अलग-अलग जिलों में पटाखों की बिक्री शुरू हो चुकी है. कूचबिहार जिला भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है. हर साल पटाखों के मेले में नए-नए पटाखे देखने को मिलते हैं, और इस साल भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस बार मार्केट में चार नए तरह के पटाखे उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों का ध्यान खींच रहे हैं. इन चार नए तरह के पटाखों की कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ाई गई हैं ताकि सभी लोग इन्हें खरीद सकें.
90 के दशक का खास पटाखा: बचपन की यादें ताजा करने वाला, 15 साल बाद मार्केट में लौटा
बता दें कि कूचबिहार जिले में हर साल पटाखों के मेले में नए पटाखे लाए जाते हैं, और इस बार भी कुछ नया देखने को मिल रहा है. विक्रेता सुजॉय घोष के अनुसार, मार्केट में चार नए प्रकार के पटाखे लॉन्च किए गए हैं—गैस सिलेंडर बम, आई-स्पिन, 3D पॉट और पीकॉक बम. ये नए पटाखे ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं, और खास बात ये है कि इनकी कीमतें कम रखी गई हैं ताकि सभी लोग इन्हें खरीद सकें. घोष का कहना है कि अगर हर साल नए पटाखे नहीं आते, तो बिक्री घट सकती है, इसलिए हर साल कुछ नया लाने की कोशिश की जाती है.
“कूचबिहार में इस बार का धमाका कुछ खास!”
लोकल 18 से बात करते हुए मार्केट में पटाखे बेचने वाले सुजॉय घोष ने बताया, “अगर हर साल पटाखों के मार्केट में नए तरह के पटाखे न हों, तो खरीदारों को समझ नहीं आता कि क्या खरीदना है. नतीजतन, बिक्री में काफी कमी आ जाती है. इसलिए हर साल विक्रेता नए-नए तरह के पटाखे लाने की कोशिश करते हैं. इस बार कूचबिहार जिले में चार नए तरह के पटाखे लाए गए हैं. एक को गैस सिलेंडर बम कहा जाता है, दूसरा है आई-स्पिन, और बाकी दो हैं 3D पॉट और पीकॉक बम. कुल मिलाकर, ये नए बम आज मार्केट में काफी खरीदारों को आकर्षित कर रहे हैं.”
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
October 27, 2024, 10:22 IST