बाड़मेर में दिनदहाड़े बीच चौराहे पर पूर्व सरपंच के बेटे को मारी गोली

1 month ago

बाड़मेर. बाड़मेर में सिणधरी चौराहा पर स्थित एक दुकान पर बैठे युवक पर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश ने गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हुआ युवक पूर्व सरपंच का बेटा है. दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात से थार नगरी में सनसनी फैल गई. घटना जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा खुद मौके पर पहुंचे और आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी के आदेश दिए.

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल को मुआयना किया. उन्होंने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू करवा दी है. बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक का नाम करण है. वह पूर्व सरपंच मानाराम का बेटा है. गोली उसके पैर में लगी है. गोली मारने वाली की पहचान करणाराम के रूप में हुई है. पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही गांव के निवासी है.

आरोपी एक स्कॉर्पियो में सवार होकर आया था
प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने की बात सामने आ रही है. यह रंजिश क्या थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. करण रविवार को सिणधरी चौराहे पर स्थित दुकान पर बैठा था. उसी समय उस पर फायर किया गया. गनीमत रही कि गोली उसके पैर में लगी जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आरोपी एक स्कॉर्पियो में सवार होकर आया था. फायरिंग करने के बाद वह वहां से फरार हो गया.

मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई
दिनदहाड़े बीच चौराहे गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है. घायल युवक के बयान दर्ज होने के बाद हमले के वास्तवितक कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस आरोपी की संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Tags: Big news, Crime News

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 07:03 IST

Read Full Article at Source