क्या आपको भी आया SP साहब का मैसेज? रुकिए अलर्ट हो जाइए! नहीं तो हो जाएगा कांड

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Chapra News: क्या आपको भी आया SP साहब का मैसेज? रुकिए अलर्ट हो जाइए! नहीं तो हो जाएगा बड़ा कांड

अपराधी ने हाल में ही सारण के एसपी कुमार आशीष का फर्जी प्रोफाइल बनाया थाअपराधी ने हाल में ही सारण के एसपी कुमार आशीष का फर्जी प्रोफाइल बनाया था

छपरा. सारण पुलिस की साइबर सेल ने हरियाणा के मेवात से एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो बिहार के विभिन्न जिलों के वरीय पुलिस अधिकारियों का फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी का काम कर रहा था. इस साइबर अपराधी ने हाल में ही सारण के एसपी कुमार आशीष का फर्जी प्रोफाइल बनाया था और सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों से ठगी भी की थी जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने के लिए कारण दर्ज किया.

वहीं साइबर डीएसपी अमन कुमार ने काफी मशक्कत के बाद हरियाणा के मेवात से इसे गिरफ्तार कर लिया. साइबर डीएसपी अमन ने बताया कि सारण एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को सारण पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है. डीएसपी अमन ने बताया कि साइबर थाना को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में सारण पुलिस अधीक्षक के नाम से एक फेसबुक अकाउंट चलाने की जानकारी मिली.

फर्जी प्रोफाइल से होती थी ठगी

जांच के बाद पता चला कि यह एसपी की यह अकाउंट फर्जी है जिसे साइबर ठगों ने लोगों से रुपए ठगी करने के लिए बनाया गया है. इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या- 245/24 दर्ज है. इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम जाकर है जो मेवात जिले के मुहू का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने अपराधी के पास से वह मोबाइल भी जब्त किए जिससे फर्जी प्रोफाइल बनाई जा रहे थे.

तेजी से बढ़ रहा है फर्जी प्रोफाइल का धंधा

साइबर डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि मेवात से इस तरह का ठगी का धंधा काफी जोर-जोर से चल रहा है. कई गिरोह सक्रिय है जो बड़े लोगों का फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके संपर्क में रहने वाले लोगों से ठगी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी बड़े हाई प्रोफाइल लोगों के फर्जी प्रोफाइल को सत्यापित करने के बाद ही किसी तरह का लेनदेन किया जाए नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े हस्ती के पास इतना समय नहीं है कि वह ऑनलाइन फर्नीचर बेचे.

Tags: Cyber Crime, Saran News

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 07:50 IST

Read Full Article at Source