इजराइल अटैक के बाद हिजबुल्‍लाह का पलटवार, 200 रॉकेट दागे, आग की लपटों में घिरे कई घर

1 month ago

Israel Lebanon War: चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने रविवार को इजराइल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 7 लोग घायल हो गए. यह हिजबुल्ला का पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है क्योंकि कुछ रॉकेट इजराइल के मध्य में स्थित तेल अवीव क्षेत्र तक पहुंच गए. इजराइल की 'मैगन डेविड एडोम' बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्ला द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए 7 लोगों का इलाज किया.  

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

लेबनानी सैनिक की मौत

युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्ला ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये. इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के 1 सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्ला के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के विरुद्ध हैं.  

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

अब तक 40 से ज्‍यादा सैनिक मारे गए
 

इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली हमलों में 40 से अधिक लेबनानी सैनिकों की मौत हो चुकी है.  हालांकि लेबनान की सेना इस युद्ध से मौटे तौर पर दूर रही है.  लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला बताया.

इजराइल की सेना ने कहा कि रविवार को लगभग 250 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को बिना किसी चेतावनी के बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए. (एपी)

Read Full Article at Source