/
/
/
कमरे में आती थी लड़की, छरहरा बदन देख हो जाते थे मदहोश, होटल से निकलते ही फोन पर आता था 'वो' वाला मैसैज
गुजरात के पड़ोसी राज्य से एक ऐसी खबर आई है कि टूरिस्ट वहां जाने से डरने लगे. वहां के नामी होटल सेक्सटॉर्शन का गिरोह चला ...अधिक पढ़ें
News18HindiLast Updated : January 9, 2025, 15:07 ISTदीव. गुजरात के पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. टूरिस्ट हब वाले क्षेत्र में होटल मालिकों का गोखधंधा चल रहा था. दरअसल, यहां एंजॉय करने जाने वाले टूरिस्ट बुरा सपना लेकर लौटते थे. दरअसल, उनके साथ होटल मालिक प्लेजर के नाम पर ऐसा धोखा देते थे कि वे कहीं पर भी मुंह दिखाने के लायक नहीं बचते थे. दरअसल, होटल मालिक कमरे में स्पाई कैमरा लगाए रखते थे. दरअसल, होटलवाले यहां रूकने वाले लोगों को प्राइवेट सर्विस देने का ऑफर करते थे. फिर उनके प्राइवेट पल को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर खूब पैसे कमाते थे. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
गुजरात से सटे टूरिस्ट प्लेस दीव से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां के फेमस होटल में स्पाई कैमरों के जरिए टूरिस्ट का प्राइवेट वीडियो बनाया जाता था. फिर एक्टिव होता था ब्लैकमेलिंग और वसूली करने वाला गैंग. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. ये मामला यहां का मशहूर होटल केशव का मामला है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर इस होटल में रेड मारी. होटल के मैनेजर और संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि केशव होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. इसके बाद हमने होटल पर छापा मारा. जांच के दौरान होटल के कमरों में हिडेन कैमरे पाए गए. ये कैमरे टूरिस्टों/कस्टमर्स के प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता था. इन वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़ितों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने की साजिश रची जाती थी.
पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने होटल के कमरे के स्विच बोर्ड में हिडन कैमरा छिपा रखा था. एक लड़की के जरिए ये दोनों सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाते थे. पुलिस ने होटल संचालक संजय राठौड़ और मैनेजर अल्ताफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके मोबाइल से कई लोगों के निजी पलों के वीडियो मिले हैं. पुलिस ने इसमें लिप्त लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को 20 से ज्यादा वीडियो मिले हैं. अब तक कितने लोगों से कितना उगाही किया गया है, इसकी जांच चल रही है.
Tags: Gujarat, Tourist Places
FIRST PUBLISHED :
January 9, 2025, 15:02 IST