करवा चौथ पर दिल्ली दहलाने की थी साजिश.... लोकल मार्केट से उठाया था सामान

1 month ago

Delhi School Bomb Blast: करवा चौथ के दिन दिल्ली को बम से दहलाने की साजिश थी. दिल्ली के रोहणी प्रशांत विहार इलाके के सीआरपीएफ स्कूल के पास बम ब्लास्ट के घमाके की खबर आ रही है. मौके पर दिल्ली लोकल पुलिस, स्पेशल सेल, सीआरपीएफ टीम, एफएसएल की टीम, एनएसजी और आईबी की टीम पहुंच चुकी है. सूत्रों के धमाके में अमोनियम नाइट्रेट और फॉस्फोरस होने का शक है. पुलिस को घटना स्थल से सफेद पाउडर भी मिला है. इसकी जांच की जा रही है.

इन समान को स्थानीय मार्केट खरीदे जाने का शक है. पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट में मुस्लिम कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है. पुलिस ने बताया कि बम की टाइमिंग में गफलत हुई, नहीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था.वहीं, इस घटना का वीडियो एक शख्स ने अपने छत से बनाई है

पुलिस ने बताया कि जिस कंटेनर में बम रखा गया था, वह ज्यादा टाइट नहीं था. अगर टाइट होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था. सूत्रों के मुताबिक एनएसजी की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया. स्कूल दीवार से आगे दुकानों की मैपिंग भी कर रही है. यह घटना दिल्ली हाईकोर्ट में 2011 में हुए बम धमाके से काफी समान है. ऐसा ही धमाका 25 मई 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट की कार पार्किंग में हुआ था. जिसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.

Tags: Bomb Blast, Delhi

FIRST PUBLISHED :

October 20, 2024, 12:39 IST

Read Full Article at Source