करवा चौथ पर पत्नी ने रखा व्रत, पति से कहा- रात में करूंगी वीडियो कॉल, मगर...

1 day ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Ganderbal Attack: करवा चौथ पर पत्नी ने रखा व्रत, पति से कहा- चांद निकलने पर करूंगी वीडियो कॉल, मगर फिर फोन नहीं उठा...

नई दिल्ली. जम्मू- कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग में निर्माणाधीण सुरंग की साइट में काम करने वाले आर्किटेक्ट इंजीनियर शशि भूषण अबरोल की पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था. उन्होंने अपने पति से शाम को फोन पर बात की थी. जिसके बाद उन्होंने तय किया था कि जब रात को चांद निकलेगा तो वे वीडियो कॉल पर बात करेंगी. मगर गांदरबल में रविवार रात को ही आतंकियों ने हमला कर दिया. जब शशिभूषण अबरोल की पत्नी ने फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा. इससे किसी अनहोनी की आशंका से उनकी पत्नी घबरा गईं. फिर शशिभूषण अबरोल के दोस्तों ने हादसे के बारे में पूरी जानकारी उनकी पत्नी को दी.

इस वारदात की जानकारी पाते ही शशिभूषण अबरोल की पत्नी की रो- रोकर बुरा हाल हो गया. उनकी छोटी बेटी को इसके बारे में पता चल गया. इन मासूमों के दिलों पर करवा चौथ के दिन अपने परिजन को खोने का दर्द पहाड़ बनकर टूट पड़ा. शशिभूषण अबरोल के परिजनों ने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला करके बहुत ही घिनौने काम को अंजाम दिया है. उन्होंने सरकार से मुआवजे के साथ ही शशिभूषण अबरोल की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.

एलजी मनोज सिन्हा बोले-आतंकियों का अंजाम बुरा होगा
वहीं जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा बल गांदरबल में हुए क्रूर हमले में निर्माण मजदूरों की मौत का बदला लेंगे और ‘ऐसी कीमत वसूलेंगे’ जिसे आतंकवादी आने वाले समय में याद रखेंगे. मनोज सिन्हा ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आवाह्न किया और पाकिस्तान पर इलाके में शांति को बाधित करने के लिए अभी भी निर्दोष लोगों को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक मदद देने का भी निर्देश दिया. गौरतलब है कि गांदरबल जिले के गुंड में एक निर्माणाधीन सुरंग पर हुए आतंकवादी हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

Ganderbal Terror Attack: घर में बजने वाली वाली थी शहनाई, कलीम की मौत से अब पसरा सन्नाटा, पीछे छोड़ गए 2 मासूम बच्चे

शहीदों के परिजनों को मिलेगी मदद
एलजी सिन्हा ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दी. सुरक्षा संबंधी खर्च के तहत, हर मृतक नागरिक के परिजनों को 6 लाख रुपये और एपीसीओ इंफ्राटेक द्वारा तत्काल उपाय के रूप में 15 लाख रुपये दिए जाने हैं. सभी घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. एपीसीओ इंफ्राटेक कॉरपोरेट पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के तहत रोल पर आए नागरिकों के परिवारों को आर्थिक मदद भी देगा और बीमा से मुआवजे के रूप में उनके सकल सीटीसी के पांच साल के बराबर रकम भी देगा.

Tags: Jammu and kashmir, Jammu and kashmir encounter, Terrorist attack, Terrorist Attacks

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 17:28 IST

Read Full Article at Source