कल झारखंड में शाह का घुसपैठियों पर प्रहार, आज 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी

1 week ago

News18 हिंदी - झारखंड

कल झारखंड में शाह का बांग्‍लादेशी घुसपैठियों पर प्रहार, आज एक्‍शन में ED, 17 ठिकानों पर छापेमारी, यूनुस हैरान!

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

कल झारखंड में शाह का बांग्‍लादेशी घुसपैठियों पर प्रहार, आज एक्‍शन में ED, 17 ठिकानों पर छापेमारी, यूनुस हैरान!

ईडी इस वक्‍त जमकर एक्‍शन ले रही है. (News18)ईडी इस वक्‍त जमकर एक्‍शन ले रही है. (News18)

नई दिल्‍ली. पड़ोसी देश बांग्‍लादेश से आने वाले घुसपैठियों से हर कोई परेशान है. ये लोग तारों के नीचे से भारत में दाखिल होते हैं और फिर यहां भारतीयों के रोजगार पर डाका डालते हैं. एक दिन पहले ही झारखंड चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे अमित शाह ने फिर बांग्‍लादेशी घुसपैठियों की प्रदेश में मौजूदगी का मुद्दा उठाया था. आज एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में जमकर एक्‍शन लिया. बांग्लादेशी घुसपैठियों और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल 17 लोकेशन पर ED ने ऑपरेशन चलाया है. झारखंड में होने वाले पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले यह कार्रवाई की गई है.

एक महीने पहले भी अमित शाह झारखंड चुनाव प्रचार के दौरान बांग्‍लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठा चुके हैं. एक चुनावी रैली में गृह मंत्री के भाषण के बाद तुरंत ही बांग्‍लादेश की नई मोहम्‍मद यूनुस की अंतरिम रकार की तरफ से भी इसपर बयान जारी किया गया था. तब भारतीय राजदूत को तलब कर बांग्‍लादेश ने इसपर आपत्ति जताई थी. ईडी की ताजा कार्रवाई से केंद्र सरकार ने पड़ोसी देश बांग्‍लादेश और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर एक साथ निशाना साधा है. सूत्रों के मुताबिक इसी साल 6 जून को रांची स्थित बरियातू थाने में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े केस में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. उसी केस की ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है.

टेंशन में मोहम्‍मद यूनुस!
ईडी के एक्‍शन के बाद बांग्‍लादेश की मोहम्‍मद यूनुस की सरकार का टेंशन में आना तय है. भारत ने यह साफ कर दिया है कि वो अवैध घुसपैठ को हल्‍के में नहीं लेगा. अमित शाह ने एक दिन पहले कहा था कि झारखंड में बांग्‍लादेशी घुसपैठी भारतीयों की नौकरी हड़प रहे हैं. ये झारखंड की लड़कियों से शादी कर रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा था कि युवाओं को नौकरी मिल नहीं रही है तो फिर ये कहां जा रही है. ये नौकरियां बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को दी जा रही है. झारखंड की जेएमएम-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने कश्‍मीर को भी आतंक का केंद्र बना दिया था.

बांग्‍लादेशी बच्‍ची ने खोली पूरी पोल
ED के सर्च ऑपरेशन के दौरान कई डायग्नोसिस सेंटर , होटल, रेस्टोरेंट सहित कई तस्करों के लोकेशन पर भी छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही काफी महत्वपूर्ण सबूतों और दस्तावेजों को जब्त किया गया. 6 जून को रांची में स्थित बरियातू थाना में एक बांग्लादेशी लड़की ने एक FIR दर्ज करवाई थी. उस FIR के मुताबिक उसे अवैध तौर पर बांग्लादेश से भारत देश के रांची में लाया गया था. जिस होटल में उस लड़की को रखा गया था, उस होटल में पहले से ही कुछ अन्य लड़कियों को रखा गया था. बंगलादेश से उन लड़कियों को भारत में उसे ब्यूटी पार्लर का काम सीखने और बेहतर पैसा दिलाने का झांसा दिलाकर बहला फुसलाकर गलत धंधे में धकेला गया था. हालांकि सूत्र ये भी बताते हैं कि ऐसे ही झारखंड में बांग्लादेशी लड़कियों और महिलाओं की संख्या में इजाफा कराने के इरादे से एक शातिराना ढंग से साजिश रची जा रही है. जिससे झारखंड में बांग्लादेशियों की तादात में इजाफा हो सकें. इसी वजह से झारखंड चुनाव के वक्त अवैध बांग्लादेशियों का मसला सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

Tags: Amit shah, Bangladesh news, Jharkhand election 2024

FIRST PUBLISHED :

November 12, 2024, 09:06 IST

Read Full Article at Source