कश्मीर, राजस्थान और...पाक से सटे राज्यों में फिर होगी मॉक ड्रिल, जानिए कब?

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 14:48 IST

Civil Defense Mock Drill News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर से युद्ध वाले सायरन बजने वाले हैं. जी हां, पाकिस्तान से सटे 4 राज्यों (कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, पंजाब) में मॉक ड्रिल होगी. यह ड्रिल आतंकी खतरों से निपटने...और पढ़ें

कश्मीर, राजस्थान और...पाक से सटे राज्यों में फिर होगी मॉक ड्रिल, जानिए कब?

मॉक ड्रिल: कल पाक से सटे चार राज्यों में होगी मॉक ड्रिल.

हाइलाइट्स

कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, पंजाब में मॉक ड्रिल होगी.ड्रिल आतंकी खतरों से निपटने की तैयारी का आकलन करेगी.ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

ऑपरेशन सिंदूर को काफी दिन बीत गए. पाकिस्तान और भारत जंग के मुहाने से वापस आ चुके हैं. फिर भी आपको युद्ध वाले सायरन की आवाज सुनाई देने वाली है. जी हां, कश्मीर से राजस्थान और गुजरात से पंजाब तक…कल मॉक ड्रिल होने वाली है. पाकिस्तान से सटे चारों राज्यों में कल यानी गुरुवार की शाम को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी.

यह मॉक ड्रिल ऐसे समय में हो रही है, जब कुछ सप्ताह पहले ही भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था. पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने धर्म पूछकर टूरिस्टों को मारा था.

कहां-कहां मॉक ड्रिल

गुजरात राजस्थान पंजाब जम्मू-कश्मीर

मॉक ड्रिल का मकसद

यह मॉक ड्रिल संभावित आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत की तैयारी दिखाएगी. साथ ही हॉस्टेज क्राइसिस और आतंकी हमले की स्थिति में क्या रणनीति हो सकती है, उसका आकलन भी करेगr. इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों में हुए मॉक ड्रिल के दौरान आतंकवाद निरोधी दस्तों और अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो ने वास्तविक आतंकवादी हमले का अभ्यास किया था.

अलर्ट पर एजेंसियां

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. हर जगह एहतियाती कदम उठा रही हैं. अधिकारियों ने कहा था कि किसी भी वास्तविक खतरे की स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अन्य प्रमुख स्थानों पर भी इस तरह के अभ्यास जारी रहेंगे.

पाक को बेनकाब करने वाला दांव

इस बीच दुनियाभर में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं का मुकाबला करने और आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर करने के लिए सात दलों का डेलिगेशन दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा कर रहा है. यह कदम आतंकवाद के खिलाफ भारत के एकजुट संदेश को साझा करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता के महत्व को रेखांकित करने का काम करता है. इस पहल को दुनिया भर के लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

कश्मीर, राजस्थान और...पाक से सटे राज्यों में फिर होगी मॉक ड्रिल, जानिए कब?

Read Full Article at Source