Last Updated:October 22, 2025, 14:39 IST
Saon Papdi Viral Video: सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र में दिवाली पर सोनपापड़ी के डिब्बे मिलने से नाराज कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर डिब्बे फेंके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

सोनीपत. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कंपनी के गेट पर सोनपापड़ी के डिब्बे फैंके जा रहे हैं. ऐसे में पड़ताल में वीडियो की सच्चाई सामने आई है. पड़ताल में पता चला है कि हरियाणा के सोनीपत का यह मामला है. दिवाली पर उपहार स्वरूप सोनपापड़ी के डिब्बे मिलने से नाराज फैक्ट्री कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दर्जनों कर्मचारी फैक्ट्री गेट के बाहर गिफ्ट में मिले डिब्बे फेंकते नजर आ रहे हैं. यह मामला सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि अब तक फैक्ट्री का नाम या स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से दिए गए गिफ्ट से नाराज हैं और इसे दिवाली जैसे बड़े पर्व पर तौहीन के रूप में देख रहे हैं. कर्मचारी इसे सम्मान के खिलाफ बता रहे है. वीडियो वायरल होते ही यह मामला औद्योगिक क्षेत्र सहित सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. कई लोग जहां कर्मचारियों की नाराजगी को सही ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ इसे अत्यधिक प्रतिक्रिया भी मान रहे हैं.
प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना किस फैक्ट्री की है. प्रशासन या श्रम विभाग की ओर से भी अभी तक कोई हस्तक्षेप की जानकारी नहीं मिली है.
वीडियो में क्या था
गौरतलब है कि वीडियो में कंपनी के गेट पर कर्मचारी मिठाई के डिब्बे फेंकते नजर आ रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि गेट पर मिठाई के डिब्बों का ढेर लगा हुआ है. दो महिलाएं भी नजर आ रही हैं और एक महिला वीडियो भी बना रही है.बाइक सवार कर्मचारी भी गेट से निकलता है और थेले से डिब्बा निकाल कर फेंक देता है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
October 22, 2025, 14:33 IST