कहीं छोटा समोसा, कहीं बड़ा, दाम भी अलग... MP रवि किशन ने संसद में उठाया मुद्दा

23 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 15:59 IST

कहीं छोटा समोसा, कहीं बड़ा, दाम भी अलग... MP रवि किशन ने संसद में उठाया मुद्दागोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कीमतों का मुद्दा उठाया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. एक जगह समोसे का साइज छोटा होता है, तो दूसरी जगह बड़ा होता और अलग-अलग जगहों पर दामों में भी काफी अंतर होता है.’ संसद में यह मुद्दा उठाया भाजपा सांसद रवि किशन ने. रवि किशन ने खाद्य पदार्थों की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए कानून की मांग की. उन्होंने लोकसभा में कहा, ‘एक जगह समोसा छोटा होता है, दूसरी जगह बड़ा, और दाम भी अलग-अलग होते हैं’. उन्होंने यह भी कहा कि मेनू में मात्रा और इस्तेमाल होने वाले तेल का भी ज़िक्र होना चाहिए.”

भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने बुधवार को केंद्र सरकार से देश भर के होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में बिकने वाले खाने-पीने की चीज़ों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक कानून बनाने का आग्रह किया. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए, गोरखपुर से सांसद ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में खाने-पीने की दुकानों पर परोसे जाने वाले व्यंजनों की कीमतों या गुणवत्ता में कोई समानता नहीं है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कहीं छोटा समोसा, कहीं बड़ा, दाम भी अलग... MP रवि किशन ने संसद में उठाया मुद्दा

Read Full Article at Source