Last Updated:December 25, 2025, 13:32 IST
Kangra Carnival: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 24 से 31 दिसंबर तक कांगड़ा वैली कार्निवॉल का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मैराथन प्रतियोगिता में गुरुवार को हंगामा भी देखने को मिला. इस दौरान कई प्रतिभागियों को दौड़ने से रोक दिया गया. जिस पर उन्होंने धरना दिया.
आक्रोशित प्रतिभागी ट्रैक पर बैठ गए और आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए.धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा वैली कार्निवल के तहत आयोजित धर्मशाला मैराथन के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब मैराथन में भाग लेने आए सात प्रतिभागियों को दौड़ में शामिल नहीं किया गया. आक्रोशित प्रतिभागी ट्रैक पर बैठ गए और आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए.
प्रतिभागियों का कहना है कि उन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन करवाया और निर्धारित शुल्क भी जमा करवाया, लेकिन दौड़ के दिन उनका नाम सूची में नहीं पाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोजकों की ओर से किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना या स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिसके कारण वे मैराथन में भाग नहीं ले सके.
प्रतिभागियों ने बताया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से सुबह करीब चार बजे धर्मशाला पहुंचे थे. जब उन्होंने आयोजकों से संपर्क किया तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. बार-बार आग्रह करने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गई, जिससे मजबूर होकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ट्रैक पर बैठने का निर्णय लिया.
प्रतिभागियों का कहना है कि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आयोजकों की ओर से शुल्क वापसी (रिफंड) की बात कही गई, लेकिन वे पैसे वापस लेने नहीं, बल्कि मैराथन में हिस्सा लेने आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी बात उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहते थे, लेकिन उनसे भी मुलाकात नहीं हो सकी.गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर आयोजित इस मैराथन में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी व्यवस्था के बावजूद सात से आठ प्रतिभागी दौड़ से कैसे वंचित रह गए. प्रतिभागियों ने अपना पक्ष सार्वजनिक रूप से रखा, हालांकि इस मामले में आयोजकों की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.
गौरतलब है कि कार्निवाल में हर साल 25 दिसंबर के दिन मेगा मैराथन का भी आयोजन हुआ करेगा, इसी कड़ी में आज भी मेगा मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 42, 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया. गुरुवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मैराथन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.
भविष्य के सालों में बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे: डिप्टी सीएम
मीडिया से मुखातिब होते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की पर्यटन राजधानी कांगड़ा में ये जो शिमला और मनाली की ही तरह कांगड़ा वैली कार्निवाल शुरू किया गया है इसका भविष्य के सालों में बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, इससे इस घाटी में भी पर्यटकों को आकर्षित करने, रिझाने और समय बिताने के लिए आकर्षक कार्यक्रमों में शरीक होने का मौका मिलेगा, उन्होंने बताया कि कांगड़ा के क्लचर को बारीकी और नजदीकी से समझने के लिए ये कार्निवाल सोने पर सुहागा साबित होगा साथ ही इससे यहां की इकॉनमी पर भी अच्छा खासा सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.
उन्होंने कहा मैराथन जो कि यहां के लोगों को फिट रखने में मददगार साबित होगी, इसलिए वो यही नारा देंगे कि दौड़ो दौड़ो और 15 लाख जीतो. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां सामान्य दिनों में रात के 10 बजे तक ही आयोजित होंगे. न्यू ईयर के आगमन पर इसे 12 बजे तक कर दिया जायेगा, ताकि नए साल की सेलिब्रेशन के लिए आए लोगों के लिए मनोरंजन करने का भी वक्त मिल जाए और सेलिब्रेशन भी खूब हो पाए.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Kangra,Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
December 25, 2025, 13:23 IST

1 hour ago
