कांग्रेस की गलती हम पर क्यों थोप रहे? ममता के मंत्री ने वक्फ पर PM से पूछा

1 day ago

Last Updated:April 14, 2025, 17:25 IST

Murshidabad Violence Waqf Act: पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने वक्फ कानून पर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि यह अल्पसंख्यकों पर दबाव डालने वाला है. उन्होंने वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में...और पढ़ें

कांग्रेस की गलती हम पर क्यों थोप रहे? ममता के मंत्री ने वक्फ पर PM से पूछा

बंगाल के मंत्री ने वक्फ कानून को लेकर पीएम मोदी से अपील की.

हाइलाइट्स

वक्फ कानून पर ममता के मंत्री ने केंद्र की आलोचना की.मुर्शिदाबाद हिंसा की सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने निंदा की.सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने वक्फ कानून को अल्पसंख्यकों पर दबाव बताया.

नई दिल्ली. कांग्रेस की गलती हम पर क्यों थोप रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दे रहे हैं. ये आग से खेलना होगा. हमारी जमीन चली जाएगी. ये काबिल ए बर्दाश्त नहीं. सम्मान के साथ कहना चाहेंगे कि आप तीसरी बार के प्रधानमंत्री हैं. देवी देवताओं के मंदिरों में भी घपले और चोरी होती हैं. वहां भी सुधार कीजिए. ऐसा कानून बनाया कि हम पर तलवार की तरह है. अल्पसंख्यकों पर दबाव है. पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने सोमवार को वक्फ कानून को लेकर ये बातें कही.

पीएम मोदी से अपील करते हुए उन्होंने कहा, “हमने मुल्क के संविधान को माना है और कोई कहे कि संविधान से ऊपर पीएम है. आग से मतलब ये है कि हम लोगों को आग में डाल रहे हैं आप. आप हमारी जमीनों को छीनने वाले कौन होते हैं.”

वक्फ कानून को लेकर ममता बनर्जी के मंत्री ने केंद्र पर हमला बोला और कहा, “औकाफ का मसला 1400 साल से चला आ रहा है. रसूल के ज़माने से. वक्फ एक्ट ब्रिटिश सरकार ने बनाया कि जमीयत की सलाह पर कर रहे हैं. 2013 के संशोधन में शरीयत का ख्याल रखा है. अब जो संशोधन किया गया है, वो सीधे मजहब से टकराव है. ये हम पर जुल्म है.”

वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा, “हम लोगों ने 10 तारीख को प्रोटेस्ट किया, लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई. जिन लोगों ने डिसिप्लिन ब्रेक किया, हम उसकी निंदा करते हैं. इससे वक्फ को नुकसान पहुंचेगा. हम हिंसा की निंदा करते हैं.”

हिंसा प्रभावित इलाकों से हिंदुओं के पलायन पर भी बंगाल के मंत्री ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “सरकार की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया है. ये बाहर से आ सकते हैं. अन्य राज्यों से आ सकते हैं. बीजेपी की कोई विंग इसमें शामिल हैं, इसकी सम्भावना है. बड़े-बड़े अफसरों को चोट लगी है.”

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा. चौधरी ने कहा कि संघ के लोग एक-एक शख्स को मार रहे थे. मारने वाला भी RSS का और पिटने वाला भी हिंदू.” उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का बड़ा संगठन नहीं है. जमीयत का बड़ा संगठन है. पब्लिक का रास्ता रोककर गाड़ी तोड़ो या हंगामा करो हम इसकी निंदा करते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 14, 2025, 17:25 IST

homenation

कांग्रेस की गलती हम पर क्यों थोप रहे? ममता के मंत्री ने वक्फ पर PM से पूछा

Read Full Article at Source