कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी... खरगे दे सकते हैं इंडिया ब्लॉक के सांसदों को भोज

1 week ago

Last Updated:August 11, 2025, 02:28 IST

कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी... खरगे दे सकते हैं इंडिया ब्लॉक के सांसदों को भोजकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी सांसद राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसे विपक्षी गठबंधन के बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ मोर्चा बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. यह कदम विपक्षी एकता के प्रदर्शन के बाद उठाया गया है; कुछ ही दिन पहले इंडिया ब्लॉक के नेता लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास पर डिनर के लिए एकत्र हुए थे.

बैठक में, विपक्षी नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन और भाजपा-चुनाव आयोग के “वोट चोरी” मॉडल के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया. बैठक में 25 दलों के कई नेता शामिल हुए थे. खरगे, सोनिया गांधी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा-सपा प्रमुख शरद पवार, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद के तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, द्रमुक नेता तिरुचि शिवा और टी.आर. बालू, भाकपा के डी. राजा, माकपा नेता एम.ए. बेबी, एमएनएम प्रमुख कमल हासन और भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य इसका हिस्सा बने.

बैठक के दौरान, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के सहयोग से भाजपा द्वारा की जा रही कथित “वोट चोरी” पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. कांग्रेस के अनुसार, गांधी ने इस कथित मिलीभगत के जरिए चुनावों में “धांधली” करने के पूरे “खेल” की व्याख्या की. कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में कहा, “चुनावी हेराफेरी के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा! हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे हर कीमत पर नष्ट होने से बचाएंगे.”

इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में “बड़े आपराधिक धोखाधड़ी” के सबूत पेश किए थे, और भाजपा और चुनाव आयोग के बीच गहरी मिलीभगत का आरोप लगाया था. हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को झूठा करार दिया है और उनसे दावों की पुष्टि के लिए सभी जरूरी दस्तावेज मांगे हैं.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 11, 2025, 02:28 IST

homenation

कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी... खरगे दे सकते हैं इंडिया ब्लॉक के सांसदों को भोज

Read Full Article at Source