किसान आंदोलन के चलते बंद रहा था शंभू टोल प्लाज, अब खुला तो बढ़ गए रेट

1 day ago

Last Updated:April 02, 2025, 06:20 IST

Haryana Toll Tax New Rates: हरियाणा में 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़े, जिससे वाहन चालकों पर बोझ बढ़ा है. शम्भू टोल प्लाजा के मैनेजर सुनील ने इसे मामूली बढ़त बताया, लेकिन लोगों में रोष है.

किसान आंदोलन के चलते बंद रहा था शंभू टोल प्लाज, अब खुला तो बढ़ गए रेट

पिछले 13 महीनों से किसान आंदोलन के चलते शम्भू टोल प्लाजा बंद था

हाइलाइट्स

हरियाणा में 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़े.शम्भू टोल प्लाजा पर 5 से 40 रुपये तक की बढ़त.वाहन चालकों में टोल रेट बढ़ने से रोष.

अंबाला. हरियाणा में एक अप्रैल से लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने टोल के रेट बढ़ा दिए हैं, जिससे हल्के से भारी वाहन चालकों पर बोझ बढ़ गया है. करीब 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक के टोल में इजाफा किया है. अंबाला के पास शम्भू टोल प्लाजा के मैनेजर सुनील इसे मामूली बढ़त बता रहे हैं, लेकिन वाहन चालकों का कहना है कि टोल वालों का कौन सा पेट्रोल या डीजल बढ़ा है जो उन्होंने रेट बढ़ा दिए हैं. बढ़े हुए रेट को लेकर लोगों में रोष भी है.

दरअसल, पिछले 13 महीनों से किसान आंदोलन के चलते शम्भू टोल प्लाजा बंद था, जिस कारण लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाकर अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ता था. लेकिन अब टोल प्लाजा खुल गया है और लोग अपने सही रास्ते से अपनी मंजिल पर पहुंच रहे हैं. लेकिन उस पर सरकार ने टोल के रेट बढ़ाकर एक और बोझ डाल दिया है. कुछ वाहन चालकों का कहना है कि मामूली रेट जरूर बढ़ा है, लेकिन उन्हें अब लंबा सफर तय नहीं करना पड़ता. कुछ वाहन चालकों में काफी रोष है, उनका कहना है कि इसमें कौन सा इनका पेट्रोल या डीजल लग रहा है जो रेट बढ़ा रहे हैं. एक ट्रक चालक का कहना है कि उन्हें रेट का मालूम नहीं है क्योंकि यह कंपनी की गाड़ी है, लेकिन इससे बोझ जरूर पड़ेगा.

हर साल बढ़ते हैं रेट्स

वहीं, इस बढ़े हुए रेट के बारे में शम्भू टोल प्लाजा के मैनेजर सुनील से जब बात की गई तो उनका कहना है कि ये रेट सरकार की ओर से हर साल अप्रैल में बढ़ाए जाते हैं और अब कोई ज्यादा रेट नहीं बढ़े हैं. उनका कहना है कि जो हल्के वाहन फास्ट टैग से आ रहे हैं उनके 5 रुपये बढ़े हैं और जिनका फास्ट टैग नहीं है उनके 10 रुपये यानी डबल रेट बढ़े हैं. ट्रक और बड़े वाहनों का लगभग 40 रुपये तक बढ़ा है. उन्होंने बताया कि ये दरें लागू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि अगर फास्ट टैग से नहीं करवाते तो डबल रेट बढ़ा है, वरना नार्मल रेट बढ़ा है जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं है.

Location :

Ambala,Ambala,Haryana

First Published :

April 02, 2025, 06:20 IST

homeharyana

किसान आंदोलन के चलते बंद रहा था शंभू टोल प्लाज, अब खुला तो बढ़ गए रेट

Read Full Article at Source