किसान ट्रस्ट ने मनाया नारी शक्ति का जश्न, आयोजित किया अपराजिता सम्मान समारोह

1 month ago

Aparajita Samman Samaroh: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किसान ट्रस्ट ने पहले अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया. साथ महिलाओं की प्रत्यास्थता, प्रगति एवं सशक्तीकरण का जश्न मनाया. यह आयोजन उन महिलाओं के कल्याण और लिंग समानता के लिए ट्रस्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही हैं.

Local18Last Updated :March 11, 2025, 13:19 ISTEditor pictureEdited by
  Geetu Katyal

01

News18

शाम की शुरूआत स्पेशल ओलम्पिक्स भारत की प्रेजीडेन्ट एवं एशिया पेसिफिक अडवाइजरी काउन्सिल की चेयरपर्सन डॉ मल्लिका नड्डा के स्वागत के साथ हुई. जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय, महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण विकास की दिशा में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर रोशनी डाली गई.

02

News18

मिस साहिरा सिंह के नेतृत्व में आयोजित यह सत्र शाम के सबसे शक्तिशाली पलों से एक रहा, जहां एसिड अटैक से उबर कर जीत हासिल करने वाली महिलाओं को समर्थन देने पर फोकस किया गया. इन बहादुर महिलाओं ने शारीरिक, भावनात्मक एवं सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपने जीवन को नई राह दी है. किसान ट्रस्ट ने इन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की, डॉ मल्लिका नड्डा ने उन्हें अपने हाथ से चैक सौंपे. ट्रस्ट का यह कदम इन महिलाओं को गरिमा, आत्मविश्वास एवं स्वतन्त्रता के साथ जीवन जीने में मदद करने की ट्रस्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

03

News18

डॉ मल्लिका नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए महिला सशक्तीकरण बेहद अनिवार्य है. उन्होंने महिलाओं के लिए एक समान अवसरों, वित्तीय समावेशन तथा नीतिगत बदलावों की बात कही. एक ऐसा माहौल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया जहां महिलाएं सही मायनों में विकसित हो सकें.

04

News18

किसान ट्रस्ट की ओर से संदेश - अपने सम्बोधन के दौरान किसान ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमति चारू सिंह ने एक शक्तिशाली संदेश देते हुए समावेशी बातचीत के महत्व पर जोर दिया.

05

News18

पहली पैनल चर्चा के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे माहवारी एवं हॉर्मोनल स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य एवं फिटनैस पर विचार-विमर्श किया गया. विशेषज्ञों ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर आहार के प्रभाव तथा स्वास्थ्य और चिकित्सा के बारे में जागरुकता के महत्व पर विचार रखे. उन्होंने बताया कि किस तरह नीतिगत बदलाव और बुनियादी प्रयासों के द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता है कि महिलाओं के स्वास्थ्य की अनदेखी न की जाए.

06

News18

अपराजिता सम्मान समारोह के माध्यम से किसान ट्रस्ट समावेशी एवं एक समान समाज के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है - जहां महिलाएं न सिर्फ भागीदार होंगी बल्कि भारत के भविष्य को आकार देने में अग्रणी भूमिका भी निभाएंगी.

Read Full Article at Source