Last Updated:July 31, 2025, 17:08 IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI2017 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया. वजह थी, टेक्निकल प्रॉब्लम का शक. यह फ्लाइट बोइंग 787-9 विमान की थी और टर्मिनल-3 से लंदन के लिए रवाना होने वाली थी. लेकिन जैसे ही टेक-ऑफ की प्रक्रिया शुरू हुई, पायलट को कुछ गड़बड़ महसूस हुई.
तुरंत लिया फैसला, विमान लौटाया गया
पायलट और कॉकपिट क्रू ने स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए तुरंत टेक-ऑफ रोक दिया और विमान को वापस पार्किंग बे पर ले आए. एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया, ’31 जुलाई को दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI2017 को एक संभावित तकनीकी गड़बड़ी के चलते टेक-ऑफ से रोक दिया गया. कॉकपिट क्रू ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सावधानीपूर्वक फैसला लिया.’
यात्रियों को भेजने के लिए दूसरा विमान
एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए जल्द ही एक दूसरा विमान भेजा गया, ताकि उन्हें लंदन रवाना किया जा सके. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हर जरूरी मदद और सहयोग दे रहे हैं. हम जल्द से जल्द उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’
इससे पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया
ऐसा पहला मामला नहीं है. एक हफ्ते पहले, 23 जुलाई को दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को भी टेक-ऑफ से ऐन पहले रोक दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, उस दिन पायलट को कॉकपिट की स्पीड स्क्रीन में खराबी नजर आई थी. टेक-ऑफ शुरू होने ही वाला था, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए उसे रोक दिया गया. उस फ्लाइट में A320 विमान का इस्तेमाल हो रहा था.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi