के कविता ने कैसे बदली सियासत की स्क्रिप्ट? कांग्रेस के अरमानों पर फेरा पानी

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 17:04 IST

तेलंगाना की राजनीति में कलवकुंतला कविता ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए सियासी भूचाल ला दिया है. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदों को झटका देते हुए नई पार्टी की तैयारी के संकेत दिए हैं.

के कविता ने कैसे बदली सियासत की स्क्रिप्ट? कांग्रेस के अरमानों पर फेरा पानी

के कविता ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

कविता ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.कविता ने नई पार्टी की तैयारी के संकेत दिए.कविता ने कांग्रेस की उम्मीदों को झटका दिया.

न्यूज18 तेलगु
हैदराबाद: तेलंगाना की राजनीति एक बार फिर करवट ले रही है और इस बार केंद्र में हैं कलवकुंतला कविता यानी के कविता. कभी BRS की ताकत मानी जाने वाली कविता अब उसी पार्टी की नींव को हिला रही हैं. ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी से नाराजगी के चलते वो कांग्रेस में जा सकती हैं लेकिन उन्होंने जिस तरह से कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला है. उनके इस हमले ने सबको चौंका दिया.

उन्होंने X एक पोस्ट कर न केवल सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है, बल्कि कांग्रेस की उस रणनीति को भी पस्त कर दिया है जिसमें कविता को अपने खेमे में लाकर सत्ताविरोधी वोटों को मजबूत करने की उम्मीद थी.

Congress government’s anti-poor attitude is reflected in this shocking behaviour by an official, at Social Welfare Gurukul Society.

The evidence of which is available in the audio clip !!

Each social welfare school was granted Rs 40,000 per month during the BRS rule for hiring… pic.twitter.com/GcDfgKHXBl

— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) May 28, 2025

पढ़ें- कन्नड़ को लेकर क्यों हुआ विवाद, आखिर कहां से आयीं भारत की तमाम भाषाएं, क्या ये एक ही जगह से निकलीं

एक पोस्ट और कांग्रेस की उम्मीदों की हार
कविता ने तेलुगु और अंग्रेजी में X पर एक पोस्ट कर तेलंगाना में सामाजिक कल्याण स्कूलों की बदहाली पर चिंता जताई. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस सरकार ने अगस्त 2024 से इन स्कूलों के लिए सफाई कर्मियों के 40,000 रुपए के मासिक बजट को हटा दिया है. नतीजतन अब बच्चे खुद टॉयलेट और क्लासरूम साफ करने को मजबूर हैं.

उन्होंने इसे शर्मनाक करार देते हुए सरकार को घेरा और यह संकेत दिया कि अब वह अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगी. इस बयान ने कांग्रेस की उस उम्मीद को करारा झटका दिया जिसमें वे के कविता को भाजपा-विरोधी मोर्चे में शामिल मानकर चल रहे थे.

शर्मिला की तरह, कविता भी अपनी राह पर
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह संकेत बहुत गहरा है. जिस तरह आंध्र प्रदेश में शर्मिला ने YSR परिवार से अलग होकर कांग्रेस से गठबंधन किया वैसे ही कविता अब BRS से अलग हो अपनी नई पार्टी की तैयारी में हैं. वे खुद के बल पर सत्ता पाने की कोशिश कर रही हैं. कहा जा रहा है कि कविता एक तरफ X पोस्ट के जरिए जनभावना को उकसा रही हैं, तो दूसरी ओर विरोध प्रदर्शन और जमीनी आंदोलन की तैयारी में भी हैं.

BRS के लिए दोहरी मार?
विश्लेषकों का मानना है कि यदि कविता ने वाकई BRS को तोड़ने की पहल की तो इसका नुकसान न सिर्फ पार्टी को बल्कि खुद कविता को भी होगा. तेलंगाना में पहले ही सत्ताविरोधी वोट बीजेपी और EA के बीच बंटे हुए हैं. ऐसे में तीसरे मोर्चे की कोशिश कांग्रेस को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचा सकती है.

कुछ का मानना है कि यह वही गलती हो सकती है जो 2019 में आंध्र प्रदेश में TDP और जनसेना ने की थी. तब वोट बंटे और YSR कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला. लेकिन 2024 में उन्हीं पार्टियों ने गठबंधन किया और नतीजे उनके पक्ष में आए. अब यही गणित तेलंगाना में भी दोहराया जा सकता है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

के कविता ने कैसे बदली सियासत की स्क्रिप्ट? कांग्रेस के अरमानों पर फेरा पानी

Read Full Article at Source