केंद्र पर बिफरे अभिषेक सिंघवी, राहुल गांधी से हलफनामे की मांग पर EC को घेरा

2 weeks ago

Last Updated:August 09, 2025, 19:18 IST

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने बिहार एसआईआर मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में पेश होने की बात कही. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए, जिसे सिंघवी ने गंभीर मुद्दा बताया. बिहार वोटर लिस्...और पढ़ें

केंद्र पर बिफरे अभिषेक सिंघवी, राहुल गांधी से हलफनामे की मांग पर EC को घेराकांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी. (फाइल फोटो)

जोधपुर. देश की सियासत में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर उबाल देखने को मिल रहा है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं.  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मैं बिहार एसआईआर मामले में सर्वोच्च न्यायालय में पेश हो रहा हूं. यह मामला मंगलवार को निर्धारित है. लोग इसमें शामिल मुद्दों से पहले से ही अवगत हैं. वहां प्रस्तुत तर्क कानूनी प्रकृति के होंगे और हम जो राजनीतिक अभियान चला रहे हैं, वह एक अलग मामला है. मैं एक महत्वपूर्ण बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि कोई कानून वैध है या अवैध, यह उसकी कानूनी वैधता से तय होता है, न कि इस बात से कि वह उस समय सही, तार्किक या आवश्यक लगता है या नहीं. इसका आकलन पूरी तरह से कानूनी प्रावधानों से होता है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों को लेकर सिंघवी ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों पर देश की सबसे बड़ी संस्था चुनाव आयोग हलफनामा पेश करने की बात कर रही है, जो हास्यास्पद नजर आती है. मेरा मानना है कि संसदीय क्षेत्र की एक या दो असेंबली में अगर वोटों की चोरी होती है तो संसदीय सीट का पूरा परिणाम बदल जाता है.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक गंभीर मुद्दा है. इसकी जांच होनी चाहिए. इस मामले में जांच की जगह राहुल गांधी पर हमला करना शुरू कर दिया गया. चुनाव आयोग भारत की संवैधानिक संस्था है और उसे राहुल गांधी की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सही से जवाब देना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार हर मुद्दे पर कहती है कि यह तो नेहरू जी लेकर आए थे. हर चीज को नेहरू जी से जोड़ना सरकार की आदत बन चुकी है. मेरा सवाल यह है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एसआईआर की जरूरत क्यों पड़ी? आप इसे दिसंबर के बाद भी करा सकते थे. चुनाव आयोग ने माना है कि 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं. अगर एसआईआर में कोई गलती है तो उसकी जांच करके उसे निरस्त किया जा सकता है. लेकिन, चुनाव आयोग इस मामले पर खामोश है. मतदाता सूची में हर बार लोगों के नाम जोड़े जाते हैं. लेकिन, इस बार 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं. इस मामले में पारदर्शिता का कोई ख्याल नहीं रखा गया है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

August 09, 2025, 19:08 IST

homenation

केंद्र पर बिफरे अभिषेक सिंघवी, राहुल गांधी से हलफनामे की मांग पर EC को घेरा

Read Full Article at Source