Last Updated:March 21, 2025, 13:32 IST
ITBP School: केंद्रीय विद्यालय में किसी भी कारणवश आपके बच्चे का एडमिशन नहीं हो पाता है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए KV के टक्कर के एक स्कूल के बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

ITBP Public School: केंद्रीय विद्यालय के टक्कर का है यह स्कूल
ITBP School: अक्सर पैरेंट्स को अपने बच्चों को लेकर चिंता रहती है कि उन्हें किसी अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाया जाए. इसके लिए वह अच्छे स्कूलों की तलाश में रहते हैं. कई पैरेंट्स देश के अच्छे स्कूलों में गिने जाने वाले केंद्रीय विद्यालय में भी एडमिशन करवाना चाहते हैं. अगर किसी कारणवश यहां एडमिशन नहीं हो पाता है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक ऐसे ही स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो केंद्रीय विद्यालय के टक्कर का है. इस स्कूल का नाम ITBP पब्लिक स्कूल है.
आईटीबीपीएफ कर्मचारी शिक्षा सोसाइटी (ITBPFEES) के जरिए सेक्टर 16, द्वारका दिल्ली में आईटीबीपी पब्लिक स्कूल की गई थी. इसका उद्देश्य आईटीबीपी कर्मियों के बच्चों और आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है. यह सोसाइटी सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत है. इसकी स्थापना 17 अक्टूबर, 2008 को की गई थी. इस स्कूल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य आईटीबीपी बल के सदस्यों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराना है. यह स्कूल नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की शिक्षा प्रदान करता है.
ITBP में प्री-प्राइमरी कक्षा में एडमिशन के लिए योग्यता
पैरेंट्स जो भी अपने बच्चों का ITBP पब्लिक स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं, तो 31 मार्च तक बच्चे की आयु न्यूनतम 4 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे मिलता है दाखिला
कक्षा I से IX में एडमिशन- सीमित सीटें होनी की वजह से प्रवेश प्रक्रिया में पर्सनल डिस्कशन और एकेडमिक इवोल्यूशन शामिल होगा. आवेदकों को प्रवेश परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से परखा जाएगा. परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा.
कक्षा XI में एडमिशन- साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीमों में कक्षा XI में एडमिशन होता है. पैरेंट्स को विज्ञापन और लिखित मूल्यांकन से संबंधित जानकारी के लिए स्कूल से संपर्क करना होगा.
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नगर निगम/कम्पीटेंट अथॉरिटी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
बच्चे और माता-पिता के आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
निवास प्रमाण (बिजली बिल/राशन कार्ड/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट) की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
माता-पिता और बच्चे की दो-दो पासपोर्ट आकार की हाल की तस्वीरें
कक्षा I से XI तक के लिए पिछली कक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
पंजीकरण संख्या
ये भी पढ़ें…
बिहार बोर्ड D.El.Ed 2025 का भरा है फॉर्म, तो जरूर कर लें ये काम, वरना होगी दिक्कत
First Published :
March 21, 2025, 13:32 IST