केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस कितनी है? कौन मुफ्त में कर सकता है पढ़ाई?

11 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 11:45 IST

KVS Balvatika Admission Guidelines: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. केंद्र...और पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस कितनी है? कौन मुफ्त में कर सकता है पढ़ाई?

KVS Balvatika Admission: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है

हाइलाइट्स

केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस 500 रुपये प्रति माह है.RTE कोटा के तहत कुछ बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल सकती है.एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स चेक करें.

नई दिल्ली (KVS Balvatika Admission Guidelines). केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है. यहां एडमिशन मिलना आसान नहीं है. केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका शुरू होने से पहले यहां क्लास 1 से पढ़ाई होती थी. तब केवीएस में प्रीस्कूल का सिस्टम नहीं था. केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका एडमिशन 2025-26 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

Kendriya Vidyalaya Balvatika: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका क्या है?
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका (Balvatika) केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की प्री-प्राइमरी शिक्षा की पहल है. इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत छोटे बच्चों (3 से 6 साल की उम्र) को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें खेल-आधारित और इंटरैक्टिव तरीकों से बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जाता है. इससे उनकी स्कूली शिक्षा की नींव मजबूत बनती है. यह नर्सरी, LKG और UKG का विकल्प है, जो पहले निजी स्कूलों में आम था.

KVS Balvatika: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन कैसे मिलता है?
केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका में एडमिशन की प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की गाइडलाइंस के अनुसार होती है. 2025-26 सत्र के लिए प्रक्रिया इस प्रकार है:

बाल वाटिका 1: 3 से 4 साल के बच्चे (31 मार्च 2025 तक)
बाल वाटिका 2: 4 से 5 साल के बच्चे
बाल वाटिका 3: 5 से 6 साल के बच्चे.

आवेदन प्रक्रिया:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: बाल वाटिका 1 और 3 के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. इसके लिए KVS की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in या kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

तारीख: केंद्रीय विद्यालय 2025-26 सत्र के लिए आवेदन 7 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं और 21 मार्च 2025 तक खुले हैं.

बाल वाटिका 2: इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में हो सकते हैं, जो 2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक संबंधित KV में जमा होंगे (सीटें खाली होने पर).

Balvatika KVS: केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका में चयन प्रक्रिया:
इसके लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है. केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में लॉटरी सिस्टम के जरिए चयन होता है. इसमें प्राथमिकता श्रेणियां (Priority Categories) लागू होती हैं:

प्राथमिकता 1: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे. RTE कोटा: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25% सीटें SC/ST/OBC/EWS/BPL बच्चों के लिए आरक्षित. अन्य श्रेणियां: राज्य सरकार के कर्मचारी, निजी क्षेत्र आदि. प्रोविजनल लिस्ट: बाल वाटिका की पहली सूची 26 मार्च 2025 को जारी होगी.

जरूरी दस्तावेज:

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र. निवास प्रमाण (आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि). माता-पिता का सरकारी सेवा प्रमाण (यदि लागू हो). SC/ST/OBC/EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).

KVS Balvatika Fees: केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका फीस

केंद्रीय विद्यालय विकास निधि (VVF) के लिए 500 रुपये प्रति माह लिए जाते हैं. ट्यूशन फीस: बालवाटिका में आमतौर पर कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है क्योंकि यह प्री-प्राइमरी स्तर है, हालांकि, कक्षा 1 के समान नीति लागू होने पर कुछ श्रेणियों के लिए शुल्क लागू हो सकता है. कुल मासिक फीस: लगभग 500 रुपये (VVF सहित), जो तिमाही आधार पर 1500 रुपये बनती है.

Kendriya Vidyalaya Fees: फीस से किसे छूट मिलेगी?

RTE (शिक्षा का अधिकार) कोटा: अगर बच्चे को RTE के तहत 25% आरक्षित सीटों में एडमिशन मिलता है तो कोई फीस नहीं ली जाती है. यह SC/ST/OBC/EWS श्रेणियों के लिए लागू हो सकता है, बशर्ते आवश्यक प्रमाण-पत्र हों. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे: सामान्यतः न्यूनतम शुल्क लागू होता है, लेकिन कुछ विशेष प्रावधानों के तहत छूट मिल सकती है. एकल बेटी (Single Girl Child): क्लास 1 से ऊपर की कक्षाओं में छूट मिलती है, लेकिन बाल वाटिका में यह स्पष्ट रूप से लागू नहीं है.

केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में आवेदन कैसे करें?

केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. “Registration” पर क्लिक करें. बच्चे और माता-पिता की डिटेल भरें. दस्तावेज अपलोड करें. फॉर्म सबमिट करें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

नोट:

सभी केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका की सुविधा नहीं है. यह चुनिंदा स्कूलों (लगभग 450+) में उपलब्ध है. अपने नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में सीटों की उपलब्धता चेक कर लें. बाल वाटिका की क्लासेस 3 घंटे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन चलती हैं. यहां कोई वर्दी अनिवार्य नहीं है, जिससे अतिरिक्त खर्च कम होता है. केवी की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in, balvatika.kvs.gov.in या संबंधित KV की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

First Published :

March 18, 2025, 11:45 IST

homecareer

केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस कितनी है? कौन मुफ्त में कर सकता है पढ़ाई?

Read Full Article at Source