केजरीवाल को अब क्यों आई इस भगवान की याद, क्या PM मोदी की राह पर चल दिए हैं?

6 days ago

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान भक्त अरविंद केजरीवाल अब मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल मुस्लिम वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति से इतर हिंदू वोट बैंक को साधने में लग गए हैं. अरविंद केजरीवाल मंदिर-मंदिर घूम कर हिंदुओं को ये मैसेज देना चाह रहे हैं कि पीएम मोदी ही नहीं वह भी सच्चे हिंदू हैं. क्योंकि, दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के मुस्लिम प्रेम को लेकर बीजेपी जरूर घेरने की कोशिश करेगी. शायद, इसी का जवाब देने के लिए केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. कुछ दिन पहले वैष्णो देवी गए थे और गुरुवार को तिरुपति बालाजी के दर्शन किए.

अरविंद केजरीवाल के साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल का अंदाज बिल्कुल बदला-बदला सा नजर आ रहा था. माथे पर यू आकार का तिलक, शरीर पर गमछा और लुंगी पहने हुए थे. बाद में अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल से दो फोटो और एक वीडियो पोस्ट की, जो तेजी से वायरल होने लगी. केजरीवाल के एक फोटो में उन्होंने अपने शरीर को लाल रंग की चुनरी से ढक रखा था.

आज अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन किए। भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी से दिल्ली और देश की समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की। सबका भला हो, सबका मंगल हो। pic.twitter.com/oh4A3AGn8j

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 14, 2024

केजरीवाल का नया ‘अवतार’
तिरुपति बाला जी के दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘तिरुपति बाला जी के दर्शन करने आए थे. अभी हमने बहुत अच्छे से भगवान के दर्शन किए. सभी की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सबलोग स्वस्थ रहें, सबकी मनोकमाना पूरी हो, हमारा देश तरक्की करे, दिल्ली भी तरक्की करे, सबलोग तरक्की करें, सबके घर में बरकत हो इसकी भगवान से प्रार्थना की. मैं पहली बार बाला जी आया हूं.’

जेल से बाहर आने के बाद धार्मिक तो नहीं हो गए?
अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में कई महीनों तक तिहाड़ जेल में बंद थे. लोकसभा चुनाव के दौरान भी जब चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थाी तो वह दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर में गए थे. फिर बाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने बेल दिया तो एक बार फिर से हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया था. अभी कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल वैष्णो माता के दर्शन करने कटरा गए थे.

दिल्ली को करीब से जानने वाले की मानें तो अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा की तैयारी अभी से ही शुरू कर दिया है. इसलिए केजरीवाल अब नए अवतार पर में दिख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल हाल के वर्षों में ये साबित करने में कामयाब हुए हैं कि वह हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं. लेकिन, तिरुपति के बालाजी जाना और इस समय जाना किसी और मकसद की की तरफ इशारा कर रहा है. हाल ही में तिरुपति प्रसाद विवाद को लेकर पूरे देश में बवाल हुआ था. इस बवाल में एक खास वर्ग को टारगेट किया गया था. शायद केजरीवाल तिरुपति का दर्शन कर उस वर्ग को मैसेज देने की कोशिश की है. साथ में हिंदू को वोट बैंक भी साध लिया.’

Tags: Arvind kejriwal, Pm narendra modi

FIRST PUBLISHED :

November 14, 2024, 18:27 IST

Read Full Article at Source