नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस मना रहे हैं. आज ही के दिन 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी. ‘आप’ के 12 साल पूरे होने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई बार यह बोला गया कि अब तो आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली है. अब तो आम आदमी पार्टी वेंटिलेटर पर है. देखिए इसके बावजूद पार्टी जिंदा है. पिछले 12 सालों में मेरी पार्टी का हर 6 महीने में एक बार श्रद्धांजलि…’
अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने पुराने रंग में लौट रहे हैं. अरविंद केजरीवाल पहले की तरह इस बार अब दिल्ली बीजेपी नेताओं को टारगेट न कर बीजेपी के बड़े नेताओं को टारगेट करने लगे हैं. केजरीवाल अब खुलेआम बीजेपी नेताओं को चुनौती देने लगे हैं. इस तरह की चुनौती केजरीवाल साल 2014 के आसपास भी बेजेपी नेताओं को देते थे. केजरीवाल अब अपनी सभाओं में पुरानी बातों का भी जिक्र कर रहे हैं.
केजरीवाल ने ‘आप’ की श्रद्धांजलि का जिक्र क्यों किया?
पार्टी के13वें साल में प्रवेश करने पर मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया. केजरीवाल ने इस दौरान कुछ ऐसी बता बताई, जिसको लोग शायद भूल गए होंगे. लेकिन, केजरीवाल ने खुद ही उन बातों को याद दिलाकर दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट लाने की कोशिश की है. केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया. हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती से खड़े हैं. संविधान और लोकतंत्र बचाने की हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी.’
अमित शाह जी,
मैं आज भी राजनीति में हूं
Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, BJP, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:48 IST