केरल: किसान की आत्महत्या के बाद बवाल, कांग्रेस- BJP सड़क पर, कार्रवाई की मांग

9 hours ago

Last Updated:October 21, 2025, 17:07 IST

Kerala Farmer Sucide: पलक्कड़ में किसान कृष्णास्वामी ने ज़मीन के कागज न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अफसरों की लापरवाही पर विरोध किया.

 किसान की आत्महत्या के बाद बवाल, कांग्रेस- BJP सड़क पर, कार्रवाई की मांगकिसान के आत्महत्या करने के बाद केरल में कांग्रेस और बीजेपी का प्रदर्शन.

केरल के पलक्कड़ ज़िले के अगली इलाके में एक किसान की आत्महत्या के बाद सियासत गरम हो गई है. मंगलवार को कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता मिनी सिविल स्टेशन के बाहर उतर आए और ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. दोनों दलों ने आरोप लगाया कि सरकारी अफसरों की लापरवाही ने किसान की जान ले ली, इसलिए अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

अट्टापडी के कवुंडिक्कल गांव के रहने वाले 53 साल के किसान कृष्णास्वामी ने सोमवार को अपनी ज़मीन पर पेड़ से फांसी लगा ली. परिवार का कहना है कि वो पिछले छह महीनों से ‘थंडापर’ यानी ज़मीन का रजिस्ट्रेशन नंबर (लैंड रिकॉर्ड नंबर) हासिल करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे.

कृष्णास्वामी हर बार उम्मीद लेकर गांव के राजस्व कार्यालय पहुंचते, लेकिन अफसरों से उन्हें सिर्फ टालमटोल जवाब ही मिलता. परिवार के मुताबिक, कई बार अफसरों ने उनसे ठीक से बात तक नहीं की. आखिरकार, लगातार अपमान और थकान से टूटकर उन्होंने यह कदम उठा लिया.

अफसरों ने कोई इज़्ज़त नहीं दी…” पत्नी का आरोप
कृष्णास्वामी की पत्नी कमलम ने बताया कि उनके पति आखिरी बार जब दफ्तर से लौटे, तो बहुत परेशान थे. उन्होंने कहा, “वो कई बार अफसरों से मिलने गए, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. उनके साथ न सम्मान से बात की गई, न मदद की गई. इसी अपमान ने उन्हें तोड़ दिया.”

परिवार अब यह मांग कर रहा है कि कृष्णास्वामी की मौत की ठीक से जांच हो और जिन अफसरों की वजह से ये हालात बने, उन्हें सज दी जाए.

कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प
कृष्णास्वामी की मौत की खबर फैलते ही मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अगली के मिनी सिविल स्टेशन के बाहर पहुंच गए. उन्होंने सरकार और अफसरों के खिलाफ नारेबाज़ी की. कई कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.

कुछ प्रदर्शनकारियों ने जबरन गेट खोलने और कैंपस में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. एक व्यक्ति दीवार कूदकर अंदर जाने की कोशिश भी करने लगा, मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

बीजेपी भी उतरी मैदान में
कांग्रेस के बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक किसान की नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था की विफलता है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसान की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि जिन अफसरों की वजह से देरी हुई, उन पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए.

प्रदर्शनकारियों ने कुछ अफसरों को, जो सिविल स्टेशन पहुंच रहे थे, अंदर जाने से भी रोक दिया. माहौल कुछ देर तक तनावपूर्ण बना रहा.

जांच जारी, पर सवाल कई
पुलिस ने फिलहाल किसान की आत्महत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी.

लेकिन स्थानीय लोगों और किसान संगठनों का कहना है कि यह सिर्फ एक “जांच” तक सीमित नहीं रहना चाहिए. उनके मुताबिक, सरकारी दफ्तरों में आम किसानों के साथ होने वाली अनदेखी और देरी की यह एक और मिसाल है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 21, 2025, 17:07 IST

homenation

केरल: किसान की आत्महत्या के बाद बवाल, कांग्रेस- BJP सड़क पर, कार्रवाई की मांग

Read Full Article at Source