केरल के वायनाड के लिए 38 साल एक्टर ने बढ़ाया हाथ, मत पूछो कितना दान दिया

1 month ago

केरल के वायनाड में आई प्रलय के लिए 38 साल के इस एक्टर ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. साउथ के कई सितारों वायनाड के लिए दान किया है. लेकिन 38 साल के इस एक्टर की चर्चा जोरों पर है. क्या किया आखिर इस एक्टर ने चलिए आपको बताते हैं...

News18 हिंदीLast Updated :August 2, 2024, 11:38 ISTEditor pictureWritten by
  Shikha Pandey

01

news18

नई दिल्ली. केरल के वायनाड का हाल बेहाल है. वहां आए भारी भूस्खलन से प्रलय मचा हुआ है. हादसे में अब तक 300 के करीब लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, हजारों लोग घायल हैं और मलबे में दबे लोगों की तलाश चल रही है. इस दुखद घटना के बाद 38 साल के एक्टर ने न सिर्फ अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया बल्कि मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. मदद तो कई स्टार्स ने की, फिर क्यों सिर्फ एक इस एक्टर की चर्चा सबसे ज्यादा है. चलिए आपको बताते हैं 38 साल का ये दानवीर कौन है. 

02

News18

आमतौर पर जब कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो उसकी एक्ट्रेस अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इन दिनों एक 38 साल के एक्टर की चर्चा जोरों पर है. ये एक्टर हैं 38 साल के आसिफ अली. आसिफ अली साउथ सिनेमा का जाना माना नाम हैं. इन दिनों वह फिल्म 'एडिओस एमिगो' को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन अब फिल्म से ज्यादा वह वायनाड के लिए उठाए मदद के हाथ के लिए सुर्खियों में हैं. फोटो साभार-@asifali/Instagram

03

News18

मलायलम फिल्मों के एक्टर आसिफ अली वहीं हैं, जो पिछले दिनों तब सुर्खियों में आए थे जब संगीत निर्देशक रमेश नारायणन ने एक स्मृति चिन्ह सौंपते समय आसिफ अली को नजरअंदाज कर दिया गया था. ऐसी स्थिति में भी, आसिफ मुस्कुराते हुए चले गए, सबकुछ ठीक-ठाक, बिना किसी को कुछ भी दोषी ठहराए. वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने रमेश नारायणन को ट्रोल किया एक्टर ने बड़ा दिल दिखाते हुए तब भी फैंस से ऐसा न करने की गुजारिश की थी. फोटो साभार-@asifali/Instagram

04

News18

पिछले दो दिनों से, हमने मलयालम और विदेशी भाषा के सितारों को भूस्खलन से तबाह हुए वायनाड के राहत प्रयासों के लिए भारी मात्रा में धन दान करते देखा है. मलयालम के सभी प्रमुख सितारों ने वायनाड में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. विक्रम, सूर्या, ज्योतिका, कार्थी और रश्मिका मंदाना ने दान देकर सरकार और लोगों की मदद की. आसिफ अली ने भी दान दिया. फोटो साभार-@asifali/Instagram

05

News18

दरअसल, आसिफ अली ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की रसीद फेसबुक पर पोस्ट की. हालांकि, जिन लोगों ने उस पोस्ट को देखा, उन्हें एक बात नोटिस करने में देर नहीं लगी. फोटो साभार-@asifali/Instagram

06

news18

दरअसल, दान की हुई राशि का स्थान छिपा हुआ है. अगर ये जानना है कि आसिफ अली का योगदान कितना है? तो इसका जवाब तो आसिफ को खुद देना होगा. आसिफ की पोस्ट से ये तो साफ है कि वो इस बात जोर देते हैं कि एक हाथ का पता दूसरे हाथ को नहीं चलना चाहिए. फोटो साभार-@asifali/Instagram

07

News18

राहत कोष में राशि दान करने के बाद आसिफ अली की पोस्ट. आसिफ अली ने 1 अगस्त को यह रकम दान की थी. फोटो साभार-@asifali/Instagram

08

News18

आसिफ अली और सूरज वेंजारामुडु की फिल्म 'एडिओस एमिगो' 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, जिसे वायनाड त्रासदी के कारण स्थगित कर दिया गया है. आसिफ की पोस्ट देख कई फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में आसिफ की नेकदिली की सराहना कर रहे हैं. फोटो साभार-@asifali/Instagram

Read Full Article at Source