Last Updated:May 24, 2025, 18:19 IST
IMD Alert Mausam News: देश के 10 राज्यों में भारी बारिश और तेज़ तूफान का खतरा है. मौसम विभाग ने केरल से दिल्ली तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर बिजली गिरने, पेड़ उखड़ने और फसलों को नुकसान की चेता...और पढ़ें

मौसम विभाग ने 10 राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
देश के 10 राज्यों में भारी बारिश और तूफान का खतरा.केरल से दिल्ली तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी.अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक हो सकते हैं.नई दिल्ली: तेज हवाएं, बिजली की गड़गड़ाहट और काले बादलों ने देश के कई हिस्सों को अपने शिकंजे में ले लिया है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि कुछ राज्यों में अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक हो सकते हैं. पेड़ उखड़ सकते हैं, बिजली गिर सकती है और फसलों की तबाही हो सकती है. केरल में मानसून की दस्तक के साथ ही खतरे की आहट तेज हो गई है. IMD ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इससे लोगों में डर का माहौल बन गया है. दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में तूफान और भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी, जम्मू, सांबा और कठुआ, मध्य प्रदेश के उज्जैन और आगर मालवा, और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ 60 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. विभाग ने यहां गंभीर तूफानी गतिविधियों की चेतावनी दी है.
पेड़ उखड़ सकते हैं, फसलों को भारी नुकसान का अंदेशा
मौसम विभाग ने आगाह किया है कि तेज हवाओं और तूफान से पेड़ टूट सकते हैं. सड़क किनारे के पेड़ गिर सकते हैं और केले व पपीते के बागानों को नुकसान हो सकता है. खड़ी फसलें भी तेज हवाओं और बारिश से प्रभावित हो सकती हैं. विभाग ने कहा है कि किसान मौजूदा समय में कोई कृषि कार्य न करें और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
केरल में गिरा पेड़. (फोटो PTI)
ऑरेंज अलर्ट वाले राज्य भी रहें सतर्क
रेड अलर्ट के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा और दक्षिणी कर्नाटक के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी 40-60 किमी/घंटा तक की हवाएं, बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना है.
सुरक्षा को लेकर IMD की सलाह
लोगों को सलाह दी गई है कि वे कमजोर दीवारों और अस्थायी ढांचों से दूर रहें और सुरक्षित पक्की इमारतों में ही रहें. खुले इलाकों, पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें. IMD ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi