नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. नजफगढ़ से विधायक और आतिशी सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है. उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने उनके त्यागपत्र को स्वीकार भी कर लिया है. कैलाश गहलोत का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा, इसके बारे में भी किसी तरह की पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली की सियासत गर्मा गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. साथ ही यह भी कहा जा रह है कि केंद्रीय एजेंसियों जैसे ED और CBI के बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने पार्टी की सदस्यता छोड़ने के साथ ही मंत्री पद भी त्याग दिया.
आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘यह बीजेपी की घिनौनी राजनीति और षडयंत्र का हिस्सा है. बीजेपी की सरकार ने उनपर ईडी के छापे मरवाए. ईडी के दफ्तर में बिठाकर उनसे घंटों पूछताछ की गई और उन्हें (कैलाश गहलोत) मानसिक तौर से प्रताड़ित किया गया. उनके घर पर इनकम टैक्स का छापा कई दिनों तक चला था. उनपर 112 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप तक लगाया गया. उनपर दबाव बनाया गया, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया.’ संजय सिंह के इन आरोपों के बाद यह समझना और जानना जरूरी है कि कैलश गहलोत के खिलाफ कितने और कैसे आरोप लगे हैं?
चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव, निशाने पर खास वोट बैंक, AAP की होगी बल्ले-बल्ले!
करप्शन केस (CBI)
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लग चुका है. लो फ्लोर बसों की खरीद में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. कैलाश गहलोत परिवहन मंत्री थे. भ्रष्टाचार के इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. इसके बद दिल्ली के एलजी की संस्तुति पर सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. इस मामले की जांच फिलहाल जारी है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस (ED)
कैलाश गहलोत का नाम उस मामले में भी आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं. यह मामला है दिल्ली का कथित शराब घोटाला. बता दें कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को हवा खानी पड़ी थी. ED इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कैलाश गहलोत भी आरोपों के घेरे में रहे हैं. ईडी ने उनके कई ठिकानों पर छापे मारने के साथ ही घंटों तक उनसे पूछताछ भी की थी.
कर चोरी का मामला (इनकट टैक्स रेड)
कैलाश गहलोत पर कर चोरी का भी आरोप लगा था. इनकम टैक्स की टीम ने आयकर रिटर्न से जुड़े इस मामले में कैलाश गहलोत के घर और ऑफिस समेत कुल 16 ठिकानों पर साल 2018 में छापे मारे गए थे. इस मामले में उनसे लंबी पूछताछ भी की गई थी.
Tags: Aam aadmi party, Delhi BJP, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 18:21 IST