कॉपी-किताब छुड़वाया, बच्चों से साफ करवाया नाला...मैसूर में टीचर का कारनामा

1 day ago

Last Updated:March 18, 2025, 23:12 IST

Karnataka: मैसूर के एक सरकारी स्कूल में, शिक्षकों ने बच्चों से नाबदान से पानी निकालने जैसे गंदे काम करवाए. वीडियो वायरल होने पर, लोगों ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि यह बच्चों के जीवन से ख...और पढ़ें

कॉपी-किताब छुड़वाया, बच्चों से साफ करवाया नाला...मैसूर में टीचर का कारनामा

स्कूल छात्रों से टीचर ने साफ करवाया नाला

मैसूर के एक सरकारी स्कूल का हाल आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यहाँ के बच्चे स्कूल के शिक्षकों के आदेश पर नाबदान से पानी निकालने जैसे गंदे काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे नाबदान से पानी निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह काम स्कूल के कर्मचारियों को करना चाहिए, न कि बच्चों को. स्कूल में 90 से ज़्यादा बच्चे पढ़ते हैं, और उनके शिक्षकों का इस तरह का व्यवहार बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ है.

शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस घटना से स्थानीय लोग बहुत नाराज़ हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षकों की ऐसी लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब सरकारी स्कूलों में बच्चों से इस तरह के काम कराए जाने की खबरें सामने आई हैं. पहले भी कई जगहों से ऐसी खबरें आती रही हैं, जहाँ बच्चों को शौचालय साफ करने जैसे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. इस मामले में अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लोगों का कहना है कि विभाग को जल्द से जल्द इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

First Published :

March 18, 2025, 23:12 IST

homenation

कॉपी-किताब छुड़वाया, बच्चों से साफ करवाया नाला...मैसूर में टीचर का कारनामा

Read Full Article at Source