'कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस शो में एकनाथ शिंदे का..' मुंबई पुलिस का बड़ा बयान

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 23:50 IST

Kunal Kamra News: मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया कि कुणाल कामरा के शो के दर्शकों को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. कामरा के व्यंग्य से विवाद हुआ और उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं.

'कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस शो में एकनाथ शिंदे का..' मुंबई पुलिस का बड़ा बयान

मुंबई. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि यहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था उस शो के श्रोताओं को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने महानगर के एक स्टूडियो में आयोजित कामरा के संबंधित कार्यक्रम के सिलसिले में किसी भी दर्शक को पूछताछ या बयान दर्ज करने के लिए नहीं बुलाया है.

कामरा (36) के व्यंग्य से बड़ा विवाद पैदा हो गया है और उनके खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. उनकी टिप्पणी से नाराज शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने संबंधित स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी. कामरा ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पूछताछ के लिए दर्शकों को बुलाने की बात कही थी.

मीडिया के एक वर्ग ने भी पुलिस द्वारा दर्शकों को नोटिस जारी किए जाने की खबर दी जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने राज्य की भाजपा नीत महायुति सरकार पर निशाना साधा. पुलिस ने जांच के तहत कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की मानहानि और सार्वजनिक शरारत से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 01, 2025, 23:50 IST

homenation

'कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस शो में एकनाथ शिंदे का..' मुंबई पुलिस का बड़ा बयान

Read Full Article at Source