/
/
/
Chapra News: कोरोना काल में करोड़ों की लागत शुरू हुआ था 3 ऑक्सीजन प्लांट, अब सब बंद, खरीदने की आई नौबत
छपरा. बिहार के छपरा सदर अस्पताल में 2 करोड़ की लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट पिछले 6 महीने से बंद है. प्लांट में आई तकनीकी गड़बड़ी और रखरखाव करने वाली एजेंसी ने इसको ठीक नहीं करने के कारण सदर अस्पताल द बाहर से ऑक्सीजन खरीदना पड़ रहा है, जिसके कारण हर महीने डेढ़ लाख रुपए का अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है.
इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने कई बार विभाग को सूचना दी है लेकिन 6 महीने में अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बारे में जब न्यूज़ 18 ने पड़ताल की तो छपरा जिले के तीन अनुमंडल में लगाए गए तीनों ऑक्सीजन प्लांट बंद पाए गए. बिहार के कई अस्पतालों में ऐसे ही हालात हैं, जहां ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कोरोना काल में किया गया था.
छपरा सदर अस्पताल के बारे में पूछने पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी ने बताया कि 6 महीना पहले ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खराबी के बाद यह बंद हो गया था. कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गई है. लेकिन अभी तक इसमें तकनीकी खामी को दूर नहीं किया गया जिसके कारण अस्पताल द्वारा बाहर से ऑक्सीजन खरीद कर मरीजों को सप्लाई की जा रही है और इस पर लगभग डेढ़ लाख रुपया का हर एक महीने का अतिरिक्त खर्च विभाग पर पड़ रहा है.
उन्होंने बताया की देखरेख करने वाली एजेंसी द्वारा काम बंद कर दिया गया है जिसके कारण यह ऑक्सीजन प्लांट बंद है लेकिन जल्द ही इसे शुरू कराया जाएगा. इसके लिए विभाग से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि कोरोना काल में बिहार के अस्पतालों ने ऑक्सीजन का गंभीर संकट झेला था, तब प्रधानमंत्री केयर फंड से सभी अनुमंडल अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई थी. जिसमें दो करोड़ तक का खर्च आया था लेकिन अब यह ऑक्सीजन प्लांट कबाड़ बन रहे हैं.
Tags: Bihar News, Chapra news, Oxygen Plant
FIRST PUBLISHED :
November 14, 2024, 15:16 IST