कोलकाता में एक और कांड, अब IIM में लड़की संग रेप, आरोपी गिरफ्तार

5 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 13:55 IST

IIM Kolkat Rape Case: कोलकाता में महिलाओं के साथ लगातार घटना चिंताजनक है. एक नए मामले में एक छात्रा को आईआईएम जोका के ब्वॉयज हॉस्टल में एक लड़की को बुलाकर छेड़छाड़ की गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी...और पढ़ें

कोलकाता में एक और कांड, अब IIM में लड़की संग रेप, आरोपी गिरफ्तार

अब आईआईएम कोलकाता में लड़की से छेड़छाड़

हाइलाइट्स

कोलकाता में IIM जोका में लड़की संग छेड़छाड़ का मामला.पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की.शैक्षिक संस्थानों में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.

IIM Kolkata Case News: कोलकाता में एक और कांड की खबररही है. आईआईएम जोका (कोलकाता) में बुलाकर छेड़छाड़ की गई. एक युवती ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर जान-पहचान के बाद आईआईएम के दूसरे वर्ष के छात्र ने मिलने के लिए बुलाया था. जब वह मिलने पहुंची तो वह लड़कों के हॉस्टल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना शुक्रवार देर शाम की है, जिसके बाद युवती ने हरिदेवपुर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी छात्र पर बलात्कार और जानबूझकर नशीला पदार्थ देने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी छात्र की पहचान परमानंद के रूप में हुई है. वह कर्नाटक का रहने वाला है. वह आईआईएम कोलकाता में 2024 में 2026 में इनरोल हुआ था. उसका कोर्स 2026 में पूरा होने वाला था. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91% और CAT 2023 में DILR सेक्शन में 99.73 परसेंटाइल स्कोर करने वाला यह छात्र अकादमिक रूप से बेहद मेधावी माना जाता है. अब वह रेप के मामले में जेल में कैद है. पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थ की पुष्टि हो गई है. अब लड़की की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कोलकाता में लगातार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध खासकर शैक्षिक संस्थाओं में, ने सभी को चिंता में डाल दिया है कि बेटियां जब स्कूल-कॉलेजों में सुरक्षित नहीं हैं, और कहां सुरक्षित रहेंगी? पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी छात्रा के साथ रेप और हत्या, फिर साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ रेप…. और अब ये… सचमुच सोचने पर मजबूर करती हैं.

नया मामला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता के ब्वॉयज हॉस्टल का है. एक लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसे हॉस्टल में बुलाया गया था, जहां एक स्टूडेंट ने उसके साथ छेड़छाड़ किया. इस घटना की शिकायत हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने रात में कॉलेज परिसर का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि ये युवती कॉलेज की छात्रा है या फिर कोई और.

IIM कोलकाता में लड़की से छेड़छाड़ का नया मामला.

कोलकाता में एक और कांड

कोलकाता के शैक्षिक संस्थानों में महिलाओं के खिलाफ लगातार मामले बढ़ रहे हैं. कॉलेज या यूनिवर्सिटी परिसरों में सेक्सुअल उत्पीड़न के साथ-साथ हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले साल अगस्त 2024 में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. इसी साल साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में भी एक फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी तृणमूल कांग्रेस का छात्र नेता है. अब आईआईएम कोलकाता में एक युवती के साथ छेड़छाड़ ने देश को हिला कर रख दिया है.

कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में लोग मार्च में भाग लेते हुए.

आरजी कर और लॉ कॉलेज की घटना का विवरण

पिछले साल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय, जो एक सिविल पुलिस स्वयंसेवक था, को कोलकाता की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दूसरे मामले में कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज में एक फर्स्ट ईयर की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया. इसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के छात्र परिषद से जुड़े रहे मनोजित मिश्रा के साथ दो अन्य ज़ैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) को गिरफ्तार किया गया है. इसकी वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच की निगरानी की जा रही है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

कोलकाता में एक और कांड, अब IIM में लड़की संग रेप, आरोपी गिरफ्तार

Read Full Article at Source