Last Updated:August 07, 2025, 17:09 IST
Nitish Kumar News: आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के उस फैसले पर सवाल उठाया है, जिसमें वरिष्ठ IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत को 27 दिन पहले ही राज्य का चीफ सेक्रेटरी बना दिया गया. आरसीपी सिंह ने क्यों कहा कि पुराने नीतीश...और पढ़ें

पटना. सीएम नीतीश कुमार के कभी साये की तरह साथ रहने वाले आरसीपी सिंह ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके मायने तलाशे जा रहे हैं. पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके आरसीपी सिंह का एक बयान एक आईएएस अधिकारी पर आया, लेकिन निशाने पर कोई और ही था. दरअसल, आरसीपी सिंह ने बिहार के विकास आयुक्त और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को राज्य का चीफ सेक्रेटरी बनाने पर तंज कसते हुए कहा, प्रत्यय अमृत अच्छे अधिकारी हैं, उनके साथ मैं भी काम किया हूं. लेकिन मौजूदा चीफ सेक्रेटरी के 27 दिन का कार्यकाल रहते हुए प्रत्यय अमृत को चीफ सेक्रेटरी बना देना शायद पहली बार हुआ. मैं जिस नीतीश कुमार का जानता हूं, वह तो कम से कम ऐसा नहीं कर सकते.’ ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या देश में पहली बार बिहार में किसी आईएएस अधिकारी को वर्तमान चीफ सेक्रेटरी के कार्यकाल के 27 दिन बचे रहने से पहले ही मुख्य सचिव बना दिया गया? आरसीपी सिंह का अचानक नीतीश कुमार को इस तरह से बचाव करना, ब्यूरोक्रेसी में नीतीश की पकड़ को कमजोर होना दशर्ता है?
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने 4 अगस्त 2025 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को अगला चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया, जो वर्तमान चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा के 31 अगस्त 2025 को रिटायर होने के बाद 1 सितंबर से कार्यभार संभालेंगे. यह नियुक्ति 27 दिन पहले की गई, जो बिहार में पहली बार अपनाई गई प्रक्रिया है. नीतीश के पूर्व सहयोगी और जन सुराज पार्टी में शामिल रामचंद्र प्रसाद सिंह ने इस फैसले पर तंज कसते हुए नीतीश के बदले हुए अंदाज पर सवाल उठाया.
आरसीपी ने क्या प्रतिक्रिया दी थी?
आरसीपी सिंह ने प्रत्यय अमृत की नियुक्ति पर बयान देते हुए कहा, ‘नीतीश बाबू का यह फैसला पुराने नीतीश से बिल्कुल मेल नहीं खाता. मैं तो 3 साल से नीतीश जी से नहीं मिला हूं, लेकिन जितना मैं जानता हूं नीतीश कुमार इस तरह का फैसला नहीं ले सकते हैं. प्रत्यय जैसे काबिल अधिकारी का चयन स्वागतयोग्य है, पर यह सवाल उठता है कि 27 दिन पहले चीफ सेक्रेटरी बनाने से फायदा क्या होगा? क्या यह सिर्फ चुनावी रणनीति है?’
क्या यह देश में पहली बार हुआ?
बिहार सरकार ने पहली बार चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति 27 दिन पहले की और प्रत्यय अमृत को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में तैनात किया, ताकि वह मौजूदा चीफ सेक्रेटरी के साथ काम करके स्मूथ ट्रांजिशन सुनिश्चित करें. यह बिहार में पहली ऐसी व्यवस्था है, लेकिन देश में इस तरह की प्रक्रिया पूरी तरह नई नहीं है. कुछ राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र, में पहले भी चीफ सेक्रेटरी या समकक्ष पदों पर समय से पहले नियुक्तियां हुई हैं, हालांकि इतने लंबे ओवरलैप तकरीबन 27 दिन के साथ ओएसीड की नियुक्ति की बात कम ही यह तकरीबन नहीं हुई है. बिहार सरकार का यह कदम प्रशासनिक निरंतरता और चुनाव से पहले स्थिरता के लिए उठाया गया माना जा रहा है.
RCP सिंह का नीतीश पर अचानक प्यार
ऐसे में आरसीपी सिंह, जो कभी नीतीश के करीबी सहयोगी थे और 2022 में जेडीयू छोड़कर पहले बीजेपी और फिर जन सुराज में शामिल हुए, हाल के महीनों में नीतीश की तारीफ करने लगे हैं. मई 2025 में जन सुराज में शामिल होने के बाद आरसीपी ने कहा, ‘मैं नीतीश बाबू का सम्मान करता हूं. उनके साथ मेरे 24 साल के रिश्ते हैं’ यह तब है जब उन्होंने नीतीश को ‘पॉलिटिकली थका हुआ’ और ‘मानसिक रूप से रिटायर्ड’ भी कहा था. सियासी विश्लेषकों का मानना है कि आरसीपीका यह दोहरा रवैया उनकी नई पार्टी को बिहार में स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा है. नीतीश के कुर्मी वोटबैंक को लक्ष्य करते हुए आरसीपी और प्रशांत किशोर की जोड़ी उन मतदाताओं को आकर्षित करना चाहती है जो नीतीश से नाराज हैं, लेकिन उनकी सुशासन की विरासत का सम्मान करते हैं.
वहीं, प्रत्यय अमृत की नियुक्ति बिहार में हाल के प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा है. अक्टूबर 2024 में सात वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला हुआ, जिसमें प्रत्यय को डेवलपमेंट कमिश्नर बनाया गया. प्रत्यय बीते कई सालों से नीतीश के भरोसेमंद अधिकारी रहे हैं. बिहार के बुनियादी ढांचे, बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने कागज पर कई सुधार किए हैं. 2011 में उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिला था. उनकी नियुक्ति को चुनाव से पहले नीतीश की सुशासन छवि को मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है. हालांकि, विपक्ष इसे ‘चुनावी नौटंकी’ करार दिया.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
August 07, 2025, 17:09 IST