Last Updated:August 10, 2025, 08:42 IST
Gopalganj Crime News: गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के कुख्यात अपराधी अजय यादव और उसके सहयोगी छोटेलाल यादव को गिरफ्तार किया है. अजय यादव पर 17 संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि छोटेलाल पर पांच मामले हैं. आइये इन दोनों...और पढ़ें

गोपालगंज/गोविंद कुमार. बिहार की गोपालगंज पुलिस को वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यूपी-बिहार के कुख्यात अपराधी और 5000 रुपये के इनामी अजय यादव को उसके सहयोगी छोटेलाल यादव के साथ गिरफ्तार किया है. गोपालगंज पुलिस की गिरफ्त में आया अजय यादव न केवल शराब तस्करी के कई मामलों में वांछित (वांटेड) था, बल्कि पुलिस टीम पर हमले के गंभीर मामले में भी मुख्य आरोपी है. ये गिरफ्तारी यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव निवासी अजय यादव पर पुलिस पर हमले, अवैध शराब कारोबार, आर्म्स एक्ट सहित कुल 17 संगीन मामले दर्ज हैं. अजय यादव लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और फरार चल रहा था. वहीं उसका सहयोगी छोटेलाल यादव भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. यूपी और बिहार के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस को इन अपराधियों की तलाश पिछले चार वर्षों से थी. शनिवार को जिले की भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतौली ओपी पुलिस को वाहन जांच के दौरान दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है.
पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी अजय यादव
बता दें कि बीते 17 जून 2025 को फुलवरिया थाना क्षेत्र में अजय यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. इस घटना में अजय यादव मुख्य आरोपी था, जो तब से फरार चल रहा था. अजय यादव पर अब तक दर्ज 15 से अधिक आपराधिक मामले हैं, जिनमें पुलिस पर हमला, अवैध शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराएं शामिल हैं. इसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड फुलवरिया, भोरे और यहां तक कि उत्तर प्रदेश के थानों में भी फैला हुआ है.
छोटेलाल यादव का आपराधिक रिकॉर्ड जानिये
छोटेलाल यादव भी किसी छोटे खिलाड़ी की तरह नहीं है. वह बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों जगह कई गंभीर मामलों में आरोपी रह चुका है, जिनमें शराब तस्करी, मारपीट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं. दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है. गोपालगंज पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी कामयाबी है और आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई होगी.
सफलता पर क्या कह रही है गोपालगंज पुलिस?
एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि दोनों अपराधी लगातार सक्रिय थे और क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनके पकड़े जाने से इलाके में अपराध का ग्राफ नीचे आएगा और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. अजय यादव और छोटेलाल यादव को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क का भी पता लगाने में जुट गई है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Gopalganj,Bihar
First Published :
August 10, 2025, 08:42 IST